Breaking News

*अनूपपुर की* *जनता ने हमेंशा मिल कर के लडाई लडने का इतिहास बनाया है हरिद्वार सिंह*

*अनूपपुर की*
*जनता ने हमेंशा मिल कर के लडाई लडने का इतिहास बनाया है हरिद्वार सिंह*
संतोष चौरसिया


अनूपपुर जमुना कोतमा विगत दिनों अनूपपुर में नासमझी के कारण घटी छोटी घटना प्रशासन के सूझबूझ से बड़ा रूप नहीं ले पाई। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सहायक राज्य सचिव एवं एटक एसईसीएल के महासचिव कामरेड हरिद्वार सिंह ने एक वक्तव्य जारी करके कहा है की अनूपपुर छोटी जगह है और हर एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं पहचानते हैं और सुख में दुख में सारे प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर के मदद करते हैं ।ऐसे समय में किसी भी व्यक्ति के द्वारा नासमझी बस कोई भूल हो जाए तो उसे समुदाय की गलती नहीं मानी जानी चाहिए और बराबरी करने में अनूपपुर के इतिहास को कलंकित करने का काम नहीं करना चाहिए। अनूपपुर के विकास के बहुत सारे काम अधूरे हैं जिससे पूरा करने के लिए आपसी एकता की बहुत जरूरत है यह छोटी-मोटी घटनाओं से विचलित नहीं होना चाहिए ।फेसबुक या व्हाट्सएप हमारे ज्ञान को बढ़ाता है हमारे बीच मे उतना ही दुर्भावना पैदा करता है समझदार लोगों को समझना चाहिए। समझदारी लोगों में होना चाहिए की आग से खाना बनाते हैं या किसी के घर में आग लगाने का प्रयास करते हैं एक फेसबुक की बातें दो समुदायों को हिला दे समूह को संगठित कर दे फेसबुक कि नहीं हमारे समाज की गलती है ।क्या हम बरसो कि आप सी तालुकातों को संबंधों को तीज त्योहारों को दरकिनार करके और एक दूसरे के खिलाफ हो जाएंगे हां मैं समझता हूं चुनाव का मौसम है और कुछ लोगों के लिए इस तरह की घटनाएं ऊर्जा दे सकती हैं चुनाव तो होते रहे हैं और आगे भी होगें लेकिन जो अनूपपुर के माथे पर एक कलंक ललेगा, दाग लगेगी आने वाले दशकों तक उसे मिटाया नहीं जा सकता है। राजनीति करने के बहुत सारे मुद्दे हैं बहुत सारे बहाने हैं लेकिन समुदायों के जान के कीमत पर हर अनूपपुर के भाईचारा को तार-तार करने के कीमत पर कभी भी राजनीति नहीं की जानी चाहिए ।यही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की अपील है मैं प्रशासन से भी कहना चाहता हूं की पूरी ताकत से इस तरह की घटनाओं को नहीं चलने देना चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी समुदाय व्यक्ति अपना कलुषित मानसिकता को कारगर न कर सके अगर कोई बात हुई है तो उसके निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोष और गुण के आधार पर कार्रवाई होनी चाहिए ।लेकिन चिंगारी को आग में बदलने नहीं देनी चाहिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की बार-बार अपील है अनूपपुर अपने इतिहास पर कायम रहेगा और विचलित होकर के अनूपपुर की जनता को ऐसा काम नहीं करेगी कि आसपास के लोगों को अनूपपुर के भाईचारा को उंगली उठाने का मौका मिल सके अनूपपुर में बड़े बुजुर्गों की कमी नहीं है अनुभवी और ज्ञानी लोगों की कमी नहीं है अनूपपुर के पत्रकार भी काफी समझदार हैं सब लोग मिलकर के अनूपपुर को अनूपपुर बनाए रखने में मदद करेंगे यही हमारी अपील है

Related Articles

Back to top button