*राजनगर शहीद भगत सिंह चौक पर मनाया गया कामरेड स्वर्गीय मारकण्डेय सिंह का पांचवा पुण्य तिथि* संतोष चौरसिया अनूपपुर एटक यूनियन के पूर्व कद्दावर श्रमिक नेता पूर्व महासचिव, एसईसीएल के पूर्व संचालन समिति के सदस्य, सर्वोच्च राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित कामरेड स्वर्गीय मारकण्डेय सिंह का पांचवा पुण्यतिथि 22 दिसंबर 2020 को हसदेव क्षेत्र के राजनगर शहीद भगत सिंह चौक पर कामरेड यू.के.पाठक की अध्यक्षता मे मनाया गया। इस पुण्यतिथि के अवसर पर मध्यप्रदेश एटक के प्रांतीय अध्यक्ष, एटक एसईसीएल के महासचिव एवं एसईसीएल संचालन समिति के सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। कामरेड हरिद्वार सिंह ने पूर्व प्रख्यात श्रमिक नेता कामरेड मारकण्डेय सिंह के श्रमिक जगत को दिए गए योगदान एवं उपलब्धियों के बारे में सभा को अवगत कराया। उन्होंने कहा कामरेड मारकण्डेय सिंह एटक परिवार के मुखिया रहे, हम सभी के मार्गदर्शक रहे एवं उन्होंने ही एसईसीएल मे एटक को विशेष पहचान दिलाया। कामरेड मारकण्डेय सिंह एसईसीएल के सबसे वरिष्ठ ही नहीं अन्य सभी संगठनों के प्रतिनिधियों में भी सबसे वरिष्ठ व प्रभावशाली नेता थे। नेताजी हम सभी के दिलों में विद्यमान हैं और हमेशा रहेंगे। कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा कि हम लोगों का सौभाग्य है कि आज हम लोग कामरेड मारकण्डेय सिंह की पांचवी पुण्यतिथि मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। अन्य श्रमिक संगठनों के वरिष्ठ प्रतिनिधिगण एचएमएस से श्री असरार अहमद सिद्दीकी, सीटू से श्री बघेला सिंह, श्री रामू यादव, बीएमएस से श्री एचएन पांडे, श्री अशोक माली मुख्य रूप से उपस्थित रहे। प्रेस व मीडिया के साथी श्रीमती सुमिता शर्मा, श्री मनोज सिंह, श्री समर बहादुर सिंह भी उपस्थित रहे। एटक यूनियन के अन्य क्षेत्रों के पदाधिकारी कामरेड नागेंद्र प्रसाद, क्षेत्रीय सचिव, जोहिला क्षेत्र, कामरेड राम सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष, सोहागपुर क्षेत्र, कामरेड राजेश शर्मा, प्रभारी क्षेत्रीय सचिव, सोहागपुर क्षेत्र, कामरेड राजकुमार शर्मा, क्षेत्रीय अध्यक्ष जमुना कोतमा क्षेत्र, कामरेड लालमन सिंह, क्षेत्रीय सचिव, जमुना कोतमा क्षेत्र, कामरेड लिंगराज नायक, क्षेत्रीय सचिव, चिरमिरी क्षेत्र, कामरेड मनोज पांडे, क्षेत्रीय सचिव, भटगांव क्षेत्र, कामरेड अखलाक खान क्षेत्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष भटगांव क्षेत्र उपस्थित रहे और सभी ने अपने उद्बोधन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित किया। इसके साथ ही जोहिला, सोहागपुर, जमुना कोतमा, चिरमिरी, भटगांव क्षेत्र के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में हसदेव क्षेत्र के क्षेत्रीय पदाधिकारियों सहित समस्त उपक्षेत्रों/इकाईयों के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। अंत में सभा के अध्यक्ष कामरेड यू.के.पाठक ने उपस्थित नेताओं, कार्यकर्ताओं व आम जनों को धन्यवाद दिया और कामरेड मारकण्डेय सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए सभा समाप्ति की घोषणा किया