मनेन्द्रगढ़। कोरिया जिले के विधायक गुलाब कमरों क्षेत्र में विकास कार्यो और निर्माण कार्यो को तेजी से कराने में कोई कसर नही छोड़ रहे हैं। अमृतधारा को पर्यटन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ राज्य स्तर पर पहचान दिलाने, अमृतधारा में वन विभाग द्वारा बनाये गए केंटीन, जिला पंचायत द्वारा नवनिर्मित रिसार्ट, जलप्रपात नजदीक रेलिंग, निर्माणाधीन पानी टँकी, केंटीन, दुकानों का निरीक्षण कर निर्माण कार्य प्रगति पर सन्तोष व्यक्त कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया।