Breaking News

*आमाडाड ओसीपीखान के कर्मचारियों को वितरित पानी बोतल गुणवत्ता विहीन* *निष्पक्ष जांच हो= श्री कांत शुक्ला* संतोष चौरसिया

*आमाडाड ओसीपीखान के कर्मचारियों को वितरित पानी बोतल गुणवत्ता विहीन*
*निष्पक्ष जांच हो= श्री कांत शुक्ला*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा सिंह कोयला मजदूर सभा एचएमएस के अध्यक्ष श्री कांत शुक्ला ने जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक बी पी सिंह को पत्र लिखकर मांग किया है कि आमाडाड ओसीपी में कोल माइंस रूल 1955 के रूल 30 के पालन में प्रत्येक तीन वर्ष में 2 लीटर पानी का एक बोतल श्रमिकों को वितरित किया जाता है ताकि 8 घंटे के कार्य के दौरान समुचित एवं स्वच्छ पेय जल खान के कर्मचारियों को मिल सके ज्ञात है कि खुली खदान में कर्मियों को ठंडी और गर्मी दोनों मौसम में प्राकृतिक वातावरण एवं ताप के अनुसार काम के दौरान ठंडा तथा गर्म पेय जल दैनिक उपभोग हेतु आवश्यक होता है साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड़-19 वायरस महामारी से बचाव हेतु गुनगुने गरम जल का सेवन हितकर बताया गया है
श्री शुक्ला ने बताया कि दिनांक 05 सितंबर 2020 से खान के स्टोर से कर्मियों वितरित किये जा रहे पानी का बोतल 08 घंटे कार्यावधि तक पानी को गर्म या ठंडा रखने में सक्षम नही है क्षेत्रीय स्तर से क्षेत्र के एम.एम द्वारा GEM पोर्टल से ऋषभ प्लास्ट कारपोरेशन, पालघर निर्माता/आपूर्तिकर्ता से खरीदा गया है, जो अति गुणवत्ताविहीन है और आगामी तीन वर्षों तक उपयोग नही किया जा सकता है
अतः श्री कांत शुक्ला अध्यक्षएचएमएस जमुना कोतमा क्षेत्र आपसे निवेदन है कि खान में वितरित किये जा रहे सभी पानी के बोतल की गुणवत्ता की जांच करवाकर उच्च गुणवत्ता का पानी को ठंडा और गर्म रख पाने में सक्षम पानी का बोतल श्रमिकों को अतिशीघ्र उपलब्ध करवाया जाए

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button