Breaking News

*आमाडाड़ मे आरटीओ का चेक पोस्ट खुला अवैध वसूली शुरू*

*आमाडाड़ मे आरटीओ का चेक पोस्ट खुला अवैध वसूली शुरू*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी में संचालित खदान जिससे कि खमाडांड़ भूमिगत खदान व खुली खदान परियोजना ओसिएम के नाम से जाना जाता है और वहां से कुछ ही किलोमीटर पर मध्य प्रदेश की सीमा समाप्त होकर छत्तीसगढ़ की सीमा भी प्रारंभ हो जाती है लेकिन वर्तमान समय में आमा डाड़ के बरतराई खदान के गेट के पास अभी 1 सप्ताह पूर्व आरटीओ का चेक पोस्ट खोलकर बैरियर लगाया गया है जहां पर ट्रक संचालकों की मानें तो वहां पर पदस्थ महिला अधिकारी के द्वारा स्थानीय कुछ दलाल नुमा लोगों से सांठगांठ कर वहां से गुजरने वाले ट्रक व मालवाहक कोयला वाहक आदि को रोककर कानून का भय दिखाकर जबरन वसूली किया जा रहा है जिसको लेकर ट्रक संचालक काफी परेशान है लेकिन वे खुलकर कुछ बोल भी नहीं सकते क्योंकि अगर वह इनके इस अवैध वसूली का विरोध करते हैं तो वह कानून का भय दिखाकर उन्हें परेशान करेंगे जिससे ट्रक मालिक विरोध तो कर रहे हैं लेकिन खुलकर इन से पंगा ले कोई नहीं ले रहे है अभी 2 दिन पूर्व एक ट्रक जो कि छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा था उसे रोककर दलालों के द्वारा जमकर उगाही की गई पहले उससे ₹20 हजार की मांग की गई नहीं तो कानूनी कार्यवाही कर परेशान कर देने की धमकी दी गई फिर चला सेटिंग का दौर और अंत में मान मनबल हाथ जोड़कर विनती के बाद ₹10 हजार में बात बनी और वो ट्रक वाला ₹10 हजार दिया और फिर वह चलता बना जिसका ना तो कोई रसीद काटा गया ना ही कोई प्रमाण है इस तरह की कई घटनाएं वर्तमान में घटित हो रही हैं यहां तक कि लोगों का यह भी कहना है कि चेक पोस्ट खोलना ही था तो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बॉर्डर पर खोलना था या उसके आसपास खोलना था कालरी के गेट पर खोलकर गंभीर दुर्घटना को आमंत्रित किया जा रहा है क्योंकि प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक भारी वाहन कोयला लोड करके खदान से बाहर निकलता है और गेट पर ही इनका चेक पोस्ट है जिससे कभी भी गंभीर दुर्घटना घट सकती है ज्ञात हो कि जिस जगह पर चेक पोस्ट खोला गया है वह शासकीय भूमि है और वहां पर बिना किसी की अनुमति के हवेली तान दी गई और आरटीओ चेक पोस्ट शुरू कर दिया गया बैरियर लगाकर यहां तक कि उस चेक पोस्ट हवेली में जो बिजली का उपयोग हो रहा है वह कटिया फंसा कर चोरी की जा रही है जो पूरी तरह गलत है अब सवाल यह उठता है जब कानून के रखवाले ही जब कानून तोड़कर बिजली की चोरी कर अवैध कनेक्शन से शासकीय कार्यालय चलाएंगे क्यों किसी आम लोगों से और क्या उम्मीद की जा सकती है स्थानीय ट्रक संचालक मालिकों ने आरटीओ विभाग के उच्चाधिकारियों से मांग किया है कि इस चेक पोस्ट में हो रहे अवैध वसूली को तत्काल बंद किया जाए जिससे कि हम वाहन संचालक अपना कारोबार ईमानदारी के साथ कर सकें साथ ही आरटीओ के अधिकारियों ने जिन दलाल नुमा लोगों को यहां पर पाल के रखा है उन्हें तत्काल यहां से हटाया जाए अन्यथा आने जाने वालों व ट्रक संचालकों का गुस्सा कहीं फूट गया तो वह महंगा पड़ सकता है सभी लोगों ने यह भी मांग किया कि उक्त जगह चेक पोस्ट के लिए सही नहीं है क्योंकि वह शासकीय भूमि है वहां पर बिजली का कनेक्शन नहीं है बरतराई खदान का मेन गेट है और छत्तीसगढ़ सीमा से काफी दूर भी है इसलिए उक्त चेक पोस्ट को वहां से तत्काल हटाया जाए ऐसा माग किया गया है

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button