Breaking News

चुनावी माहौल बनाने के लिए नेताओं ने दी सौगात ,पोंडी चोण्डी क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली की समस्या का दिया गया सौगात

चुनावी माहौल बनाने के लिए नेताओं ने दी सौगात ,पोंडी चोण्डी क्षेत्र में लो वोल्टेज बिजली की समस्या का दिया गया सौगात
संतोष चौरसिया
अनूपपुर :- वर्तमान समय मे अनूपपुर जिले में चुनावी माहौल बनाने के लिए चारो तरफ सभी नियम कानून को दरकिनार करते हुए नेता एवम अधिकारी अपने अपने मनमानी मचाये हुए हैं,यही हाल प्रदर्शित करते हुए ग्रामीण क्षेत्र पोंडी चोण्डी में भी बिजली विभाग कुछ नेताओं के चुनावी माहौल को बनाये रखने के लिए पोंडी चोण्डी गांव की बिजली व्यवस्था ठप करते हुए गांव में लो वॉल्ट्ज की समस्या बनाकर रखे हुए हैं असल मे पोंडी चोण्डी एक बड़ा गांव के नाम से जाना जाता रहा है,जिसमे बिजली व्यवस्था कुछ दिनों पहले आमाडांड फीडर से जोड़ा गया था जिसका लंबा फीडर होने के चलते बिल्कुल लो वोल्टेज रहा करता था जिसके लिए कोसिस करने के बाद पसान सबस्टेशन से बिजली जोड़ा गया था ,जिससे बिजली लो वोल्टेज की समस्या खत्म हो गई थी परंतु विगत 2 -3 दिनों से कुछ नेताओं और अधिकारियों के दबाव में आकर बिजली कर्मचारियों के द्वारा पसान फीडर से पोंडी चोण्डी गांव की लाइट काट कर फिर से आमाडांड जोड़ दिया गया जिससे पोंडी चोण्डी गांव में बिजली की वोल्टेज इतना कम हो गया कि नार्मल पंखे नही चल पा रहे हैं,किसानों के सिंचाई व्यवस्था ठप हो गयी है,जिसके चलते किसान के साथ साथ आमजनता भी परेशान हो रही है,अनूपपुर उपचुनाव के चक्कर मे अपनी छवि और अपनी चुनावी माहौल बनाने के लिए पोंडी चोण्डी की जनता को बलि चढ़ाया जा रहा है

Related Articles

Back to top button