*कोयला मजदूरों की बड़ी जीत, सालाना बोनस रुपए 68,500 का होगा भुगतान- *हरिद्वार सिंह* *ठेका मज़दूरों को भी बोनस का होगा भुगतान* संतोष चौरसिया जमुना कोतमा संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक एसईसीएल के केन्द्रीय महामंत्री, जेबीसीसीआई (वैक.) सदस्य कामरेड हरिद्वार सिंह द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज दिनांक 15/10/2020 को हुई मानकीकरण समिति (Standardization Committee) की बैठक में वर्ष 2019-2020 का सालाना बोनस/PLRS/Ex-gratia रुपए 68,500/- निर्धारित हुआ है। जिसका भुगतान 22 अक्टूबर के पूर्व किया जाना है। कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा है कि यह कोयला मजदूरों की बड़ी जीत है। पिछले वर्ष 64700 रुपए सालाना बोनस दिया गया था। वर्ष 2019-20 में कोल इंडिया का प्रॉफिट 16700 करोड़ रुपए है। कोल इंडिया के मैनपावर में भी कमी आयी है। यूनियन ने एक लाख रुपए बोनस का भुगतान करने का मांग किया था। बैठक में काफी जद्दोजहद के बाद 68,500/- रुपए सालाना बोनस निर्धारित हुआ है। इसके साथ ही ठेका मजदूरों को भी बोनस भुगतान करने का आदेश जारी हो गया है। यह मजदूर एकता एवं ट्रेड यूनियन एकता का ही परिणाम है