Breaking News

*जमुना में थेरेपी सेंटर प्रारंभ*

*जमुना में थेरेपी सेंटर प्रारंभ*
*व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने फीता काटकर की शुरुआत*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी जमुना कॉलरी में थेरेपी सेंटर का शुभारंभ व्यापारी संघ के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया इस दौरान जमुना कॉलरी के कई लोग मौजूद रहे भारत के कई शहरों में चलने के बाद अब जमुना कॉलरी में भी इसकी शुरुआत हो गई है मिली जानकारी के अनुसार थेरेपी सेंटर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है शरीर की सूखी नशे एवं बंद हो गई नसों को फिर से खून का प्रवाह शुरू करता है एवं हड्डियों को मजबूत बीमारी ग्रस्त एवं लकवा गठियाबाद साइटिका बीपी शुगर कमर दर्द घुटना दर्द इत्यादि बीमारी के लिए लाभदायक है उद्घाटन समारोह में शामिल राजेंद्र विश्वकर्मा द्वारा बताया गया कि थेरेपी सेंटर में अवश्य रूप से आकर जमुना कलरी निवासी व आसपास के लोग इसका लाभ ले यह पद्धति काफी साधारण और लाभदायक है

Related Articles

Back to top button