Breaking News

*मालगाड़ी से युवक युवती ने कट कर दी अपनी जान* *मौके पर पहुंची रेलवे व भालूमाडा़ पुलिस*

*मालगाड़ी से युवक युवती ने कट कर दी अपनी जान*
*मौके पर पहुंची रेलवे व भालूमाडा़ पुलिस*


संतोष चौरसिया

जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के कोयलांचल नगरी कोतमा से पहले सकोला रेलवे फाटक वर्तमान समय में बंद हो गया है वहां पर अभी करीब 3 बजे कोतमा की ओर से अनूपपुर की ओर जा रही मालगाड़ी के सामने आकर एक लड़का सूरज प्रजापति पिता राजू प्रजापति निवासी कोतमा एक लड़की कामिनी पाव निवासी गोंहनडा जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच में होगी उन्होंने मालगाड़ी के सामने आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है ज्ञात हो कि लड़का का सर व पैर धड़ से अलग हो गया है वहीं पर लड़की को गंभीर चोटें लगी हैं राहगीरों ने इसकी सूचना पर थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो प्रमोद वर्मा करमजीत अमेरिका दास भालूमाडा पुलिस मौके पर पहुंची है सव के पास मोबाइल फोन पड़ा हुआ है उसकी घंटी बज रही है लेकिन वहां पर लोग जो एकत्र हैं पुलिस ने सव के पास पडे मोबाइल फोन से फोन करके उनकी पहचान की है और मोबाइल फोन को जीआरपी पुलिस को दे दिया गया है और उनके परिजनों को सूचना दी गई है सूचना मिलने पर दोनों मृतकों के परिजन घटनास्थल पर पहुंचकर रो बिलख रहे थे

Related Articles

Back to top button