Breaking News

*मछली पालन स्थल से इनवर्टर बैटरी चोरी* *नहीं की गई थाने में शिकायत* *प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध*

*मछली पालन स्थल से इनवर्टर बैटरी चोरी*
*नहीं की गई थाने में शिकायत*
*प्रबंधन की भूमिका संदिग्ध*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र ग्राम पंचायत छोहरी जहां पर की पूर्व में जमुना दैखल ओसिएम खदान चलकर कोयले का उत्खनन किया जा चुका है वहां पर वर्तमान समय में काफी गड्ढा और पानी एकत्र रहता है हमेशा जिसको देखते हुए स्व सहायता समूह के माध्यम से मछली पालन का कार्य ग्रामीणों एवं प्रबंधक द्वारा किया जा रहा है जो काबिले तारीफ है लेकिन दिनांक 30 दिसंबर 2020 को उक्त मछली पालन स्थल से बैटरी और इनवर्टर की चोरी कर अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाया गया जिसकी जानकारी खुद मछली पालन प्रबंधन द्वारा दिया गया लेकिन उसकी भूमिका तब संदिग्ध लगने लगी जब उन्होंने बैटरी इनवर्टर चोरी होने की सूचना पुलिस में नहीं दी जिससे उनकी भूमिका खुद संदिग्ध लग रही है स्थानीय ग्रामीण जनों ने थाना भालूमाडा़ पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कार्यवाही किए जाने की कृपा की जाए

Related Articles

Back to top button