छत्तीसगढ़

एसईसीएल के कई अस्पतालों में भी कोविड वेक्सिनेशन की सुविधा आरंभ

बिलासपुर। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण की प्रक्रिया आरंभ की जा चुकी है जिसके प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मी सहित फ्रंटलाईन वर्कर को टीका लगाया गया था तथा वर्तमान में प्रचलित नियमों के अनुसार अब सीनियर सीटीजन (60 वर्ष से अधिक) तथा 45 से 59 वर्ष के नागरिक जो कि कोरमोरबिडिटी जैसे टीवी, अस्थमा, बीपी, शुगर, थायराईड जैसे बिमारियों से पीड़ित हैं वे कोविड टीकाकरण हेतु पात्र हैं। टीकाकरण की इस प्रक्रिया में संस्थागत सहयोग देते हुए एसईसीएल के विभिन्न केन्द्रीय चिकित्सालयों, क्षेत्रीय चिकित्सालयों एवं स्वास्थ्य केन्द्र में भी टीकाकरण की सुविधा प्रदान की गयी है। चिकित्सा विभाग एसईसीएल मुख्यालय की टीम ने बताया कि सरकण्डा स्थित एसईसीएल इंदिरा विहार हेल्थ सेन्टर में भी एसईसीएल कर्मियों के लिए जो कि भारत सरकार के द्वारा जारी नियमों के अनुसार पात्र हैं, टीकाकरण हेतु पंजीयन का काम 18 मार्च 2021 से प्रारंभ कर दिया गया है तथा जल्द ही यहाँ भी कोविड-19 के टीके लगने शुरू हो जायेंगे। विदित हो कि एसईसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में 6 मार्च 2021 से ही कोविड टीकाकरण जारी है जिसमें एसईसीएल एवं समीपवत्ती गावों के रहवासी जो कि नियमानुसार पात्र हैं टीका लगवा रहे हैं। 17 मार्च 2021 को एसईसीएल जोहिला क्षेत्र के नौरोजाबाद रीजनल हॉस्पिटल में भी पात्र व्यक्तियों के लिए टीकाकरण की शुरूआत की गयी है। उक्त क्षेत्रों के अतिरिक्त रीजनल हॉस्पिटल कोरबा, हसदेव एवं सोहागपुर क्षेत्र के एसईसीएल हॉस्पिटलों में भी कोविड-49 टीकाकरण की व्यवस्था आरंभ की गयी है। ज्ञात हो की कुछ क्षेत्रों में एसईसीएल एरिया के समीप ही राज्य शासन या अन्य अधिकृत प्रतिष्ठान होने के कारण वहीं से टीका का लाभ लिया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button