*पसान नपा में नहीं हो पाया शहरी पथ विक्रेताओं के हितग्राहियों संवाद एवं उद्बोधन*
*पसान नपा में नहीं हो पाया शहरी पथ विक्रेताओं के हितग्राहियों संवाद एवं उद्बोधन*
*मायूस लौटे जनप्रतिनिधि व नेता*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के नगर पालिका परिषद पसान में जानकारी का अभाव व गलत टाइमिंग नेट प्रॉब्लम की वजह से आज 6 जनवरी 2021 को प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के शहरी पथ विक्रेताओं से संवाद उद्बोधन कार्यक्रम होना था ज्ञात हो कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीएम स्वनिधि योजना में 2 लाख हितग्राहियों को ऋण वितरण पूर्ण होने पर लाभार्थियों से संवाद एवं उद्बोधन करने वाले थे ज्ञात हो कि करोना काल में जो शहरी पथ विक्रेताओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था उन्हें ₹10 हजार रुपए दो लाख लोगों को देने पर कार्यक्रम होना था अब इसे नगर पालिका की लापरवाही कहें या जानकारी का अभाव आज के इस आयोजित कार्यक्रम में जिसका निमंत्रण दिन में 1 बजे का दिया गया था और विशेषकर नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती सुमन राजू गुप्ता सीएमओ रामसेवक हलवाई उमेश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष भाजपा सिद्धार्थ त्रिवेदी मंडल अध्यक्ष राजेश सिंह जिला मीडिया प्रभारी उदय प्रताप सिंह सुरेश शर्मा संतोष चौरसिया दिवाकर विश्वकर्मा नगरपालिका के योगेंद्र तिवारी अविनाश मरकाम उमेश त्रिपाठी आदि लोग कार्यक्रम में मौजूद होकर कार्यक्रम की शुरुआत होने का इंतजार करते रहे और वहां पर यह बात सामने आई कि नेट प्रॉब्लम है इसलिए मुख्यमंत्री जी का कार्यक्रम नहीं चल पा रहा है और सभी जनप्रतिनिधि नगर पालिका अध्यक्ष सीएमओ काफी इंतजार के बाद सभी लोग चले गए फिर बाद में यह पता चला कि मुख्यमंत्री जी का संवाद एवं उद्बोधन कार्यक्रम 4 बजे से शुरू हुआ लेकिन तब तक सभी लोग जा चुके थे अब सवाल यह उठता है कि अगर कार्यक्रम 4 बजे से था तो सभी को 1 बजे क्यों बुलाया गया इसमें किसकी लापरवाही है अब यह तो वही जाने इतना जरूर है कि कार्यक्रम से सभी लोग वंचित रह गए और काफी इंतजार के बाद सभी चले गए