दूसरे चरण के उज्जवला योजना की हुई शुरुआत, राजनगर में दुर्गा इंडेन तो डोला में चनपुरिया गैस एजेंसी ने किया कार्यक्रम का आयोजन
गणमान्य जनों की उपस्थित में प्रदान किया निशुल्क गैस कनेक्शन

राजनगर। दूसरे चरण के उज्ज्वला योजना की शुरुआत अभिनंदन भवन राजनगर से किया गया जहां बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता गजेंद्र सिंह सिकरवार उपस्थित थे तो कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेश कलशा ने की। जहां विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मेंद्र सिंह असरार अहमद सिद्धकी राजेंद्र त्रिपाठी सुनीता सिंह एवं दुर्गा इंडियन गैस के संचालक रूपा जयसवाल उपस्थित थी। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया जिसके पश्चात उपस्थित लाभार्थियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गजेंद्र सिंह सिकरवार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कि यह गरीब महिलाओं के लिए एक बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है जहां उन्हें निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है जिससे उनको काफी राहत मिलेगी आज जिन लोगों को गैस कनेक्शन दिया गया है वह तो ठीक है लेकिन जिन्हें गैस स्टेशन नहीं मिला है वह भी अपने आवेदन संबंधित गैस एजेंसी संचालकों को दे आने वाले समय में सभी गरीब परिवारों को गैस कनेक्शन देने की योजना मोदी सरकार की है। इसके पश्चात सभी लाभार्थियों को निशुल्क गैस कनेक्शन एवं चूल्हा प्रदान किया गया जिसे उपस्थित अतिथियों ने प्रदान किया इस अवसर पर कमलेश चतुर्वेदी सुमन आनंद सिंह, शोभा तिवारी, संगीता माली, संतोषी डॉ महेश चौहान, मरिंदर सिंह, भीम जायसवाल, समर बहादुर सिंह, त्रिलोकी राय, पारस जायसवाल सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। वही डोला नगर परिषद डोला मे चनपुरिया गैस एजेंसी द्वारा भी कार्यक्रम का आयोजन कर लाभार्थियों को निशुल्क गैस प्रदान किया गया जहां पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल उपस्थित थे उन्हें विशेष अतिथि के रुप में वरिष्ठ भाजपा नेता आधाराम वैश्य प्रेमचंद यादव सुरेश गौतम सुरेश पटेल अवधेश राय सहित अन्य लोग उपस्थित थे।