छत्तीसगढ़

रानी दुर्गावती वार्ड में हुआ मच्छरदानी का वितरण: लोगों से मास्क लगाने की भी अपील

मनेंद्रगढ़। वार्ड क्रमांक 16 स्थित प्राथमिक शाला आमाखेरवा में 9 अप्रैल 2021 दिन शुक्रवार को मलेरिया उन्मूलन योजना के तहत मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम किया गया जहां मनेंद्रगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल वार्ड पार्षद श्रीमती उषा यादव के हाथों वार्ड में मच्छरदानी की देने की शुरुआत की गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रभा पटेल ने लोगों को मास्क पहनने की और साथ ही कोरोना से बचाव के लिए निश्चित गाइडलाइन का पालन करने की अपील की और साथ ही बताया कि लोगों को कोरोना के बचाव के लिए अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए वहीं वार्ड पार्षद श्रीमती उषा यादव ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। शासन प्रशासन अपने तरह से पूरा काम कर रहा है अब जनता को भी चाहिए की कोरोना से बचाव के लिए जो भी सरकार की गाइडलाइन है उसका पालन करें, निश्चित दूरी बनाएं, बार बार हाथ धोएं एवं मास्क का उपयोग अवश्य करें। इस दौरान वार्ड मितानिन कुंती यादव, नंदनी यादव, अहिल्या विश्वकर्मा, दीपा सोनी, शीतला साहू, रीनू विश्वकर्मा, मरियम, एक्का, रीता बेग और अन्य वार्डवासी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button