
अमरकंटक। पवित्र नगरी अमरकंटक में आज दोपहर के सूर्य का तापमान प्रबल गर्मी आने का अहसास कराने लग गया था कि अचानक शनिवार को दोपहर लगभग 2:30 बजे के आसपास से आसमान में उठे बादल से शुरुआत में 20 मिनट वर्षा ए फिर ओला की बौछार से छटा में ठंडक का वातावरण उद्गम स्थली माँ नर्मदा का क्षेत्र व आसपास के ग्रामों में मौसम ने करवट बदल कर कही खुसीएकही गम की स्थिति बना दिया है। क्षेत्र में लॉक डाउन के चलते बाजार बंद होने के कारण जनमानस का चहल पहल थमा हुआ था, इसी बीच बारिश ने भी लोगो को घर से न निकलने के लिए थाम सा दिया। शनिवार को देर शाम तक छिटपुट वर्षा होती रही।