अनूपपुर

अनूपपुर की पुष्पा पटेल ने दमोह उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में किया प्रचार

रिपोर्टर संजीत सोनवानी

अनूपपुर। भाजपा महिला मोर्चा की जिला मंत्री पुष्पा पटेल ने दमोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी पूरी ताकत लगा रही है, साथ ही वहाँ जाकर पुष्पा पटेल ने दमोह में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की बड़ी जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि दमोह में बीजेपी बड़ी जीत दर्ज करेगी। जानकारी के अनुसार वहा पुष्पा पटेल ने घर-घर जाकर कमल में वोटिंग करने की अपील करते हुए कहा कि दमोह उपचुनाव में बीजेपी प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर जनता भरोसा जता रही है, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से लेकर पार्टी के सभी बड़े नेता राहुल सिंह लोधी के पक्ष में लगातार प्रचार कर रहे हैं। बीजेपी के पक्ष में है, इसलिए हम दमोह में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे है। राहुल सिंह लोधी के पक्ष में प्रचार कर रही अनुपपुर जिले से पुष्पा पटेल जाकर दमोह उपचुनाव में बीजेपी के पक्ष में प्रचार प्रसार किया।

Related Articles

Back to top button