अनूपपुर। 27 अप्रैल काे हनुमान जी महाराज का जयंती महोत्सव है इस बार भी पिछले वर्ष की तरह पुरानी बस्ती हनुमान मंदिर में जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा कोरोना संक्रमण के कारण आपने-अपने घरों में ही हनुमान जी महाराज की पूजा-अर्चना करेंगे एवं चालीसा का पाठ करेंगे बताया जाता है कि वर्ष 2020 में भी कोरोना महामारी के कारण किसी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित नहीं किए गए थे अब वर्ष 2021 में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है इसलिए इस बार भी घरों में ही भगवान की आराधना की जाएगी पुरानी बस्ती में स्थित हनुमान मंदिर के पुजारी ने कहा कि सभी भक्तजन अपने-अपने घरों में रहकर हनुमान चालीसा का पाठ करें एवं पूरे विश्व से कोरोना महामारी को समाप्त करने के लिए प्रार्थना हनुमान जी महाराज से करें।