अनूपपुर

कोयला लोड ट्रक पेड़ से टकराया खलासी की मौत

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत राजनगर स्टेडियम के पास शनिवार सुबह कोयला से लोड एक हाईवा पेड़ से जा टकराया, इस घटना में वाहन में सवार खलासी की मौत हो गई है। मृतक का नाम दीपक पिता अमृतलाल कोल 19 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 1 विशेश्वर दफाई राजनगर है। घटना के बारे में प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना सुबह करीब 5 बजे की है। खदान से कोयला लेकर यह ट्रक कॉलरी के सायडिंग जा रहा था, बताया गया राजनगर स्टेडियम के पास हाईवा वाहन क्रमांक एमपी 65 जी ए 1368 पहुंचा तो पेड़ से जा टकराया। जिस तरफ खलासी था उसी दिशा में ट्रक का हिस्सा पेड़ से भिड़ गया, घटना के समय खलासी दीपक केबिन में सो रहा था। तेज गति में वाहन होने के कारण पेड़ से जब गाड़ी टकराई तो केबिन का हिस्सा खलासी के सिर पर पड़ने से वह दब गया। वाहन चालक घटना के बाद तुरंत फरार हो गया करीब आधे घंटे तक दीपक वहीं फंसा रहा और दम घुटने से आखिरकार उसने दम तोड़ दिया। सुबह जब लोग टहलने निकले तो ट्रक को पेड़ से टकराया हुआ देखा तुरंत वहां पहुंचे तो खलासी बुरी तरह दबा हुआ दिखा इसके बाद राजनगर पुलिस को जेसीबी बुलाकर दबे खलासी दीपक को बाहर बड़ी मुश्किल से निकाला गया। इस घटना में वाहन चालक की लापरवाही उजागर हुई। कहा गया यदि चालक ने तुरंत सूचना दी होती और खलासी को बचाने का प्रयास किया होता तो जान बचाई जा सकती थी। मृतक के शव का पोस्टमार्टम बिजुरी अस्पताल में हुआ। इस घटना के पीछे कहा गया कि झपकी आने के कारण चालक ने नियंत्रण खो दिया और गाड़ी पेड़ से जा टकराई थी। कोयला परिवहन करवाने वाले ट्रांसपोर्टर चालकों से मनमाना काम लेते हैं जिसके कारण वह अपनी थकान भी नहीं मिटा पाते।

Related Articles

Back to top button