Breaking News

सूर्य उपासना की तैयारी में सजाए गए छठ तालाब घाट

विधि विधान के साथ की जाएगी छठी माई की पूजा उपासना

राजेश सिंह
अनूपपुर। सूर्य उपासना के पर्व छठ पूजा को लेकर एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के नगर पालिका परिषद पसान के भालूमाडा एवं जमुना कॉलरी के छठ तलाब घाट पर साफ सफाई व्यवस्था से लेकर उपासक के लिए टेंट लाइट की व्यवस्था नगर पालिका परिषद पसान के माध्यम से की गई है ।
पसान नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने बताया की भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो इसकी पूरी चिंता की गई है जमुना कॉलरी छठ तलाब घाट पर साफ सफाई पानी की व्यवस्था टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है वही भालूमाडा के केवई नदी छठ घाट पर भी भक्तों के लिए पूरी व्यवस्था की गई है जिससे कि सभी भक्त छठ पूजा को बेहतर तरीके से संपन्न कर सके। जमुना कॉलरी छठ पूजा कमेटी के अध्यक्ष सचिव एवं कोषाध्यक्ष के द्वारा बताया गया कि छठ तलाब घाट पर पहुंचने वाले भक्तों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम कमेटी के द्वारा किया गया है। 19 नवंबर 2023 को छठ पूजा में शामिल उपवास रखने वाले भक्त डूबते सूर्य की उपासना करेंगे एवं उसके ठीक दूसरे दिन 20 नवंबर 2023 को उगते सूर्य की उपासना की जाएगी। यह त्यौहार सबसे कठिन त्योहारों में एक माना जाता है और इस त्यौहार के प्रति आस्था रखने वाले हिंदू समाज के सभी लोग बड़ी शिद्दत के साथ त्योहार को मानते हैं।
छठ पूजा हिंदू त्योहार है जो चार दिनों तक चलता है और सूर्य देवता की पूजा करता है. इसमें भक्त उपवास, प्राकृतिक तत्वों का समर्थन, और पर्यावरण की सफाई का महत्वपूर्ण रोल निभाते हैं. छठ पूजा का हिंदू त्योहार चार दिनों तक चलता है और अनुष्ठान, भक्ति और गहन आध्यात्मिक अर्थ से भरा होता है.
इस पर्व में भगवान सूर्य के साथ छठी माई की पूजा-उपासना विधि-विधान के साथ की जाती है। यह सबसे कठिन व्रतों में से एक माना जाता है। इस पर्व में आस्था रखने वाले लोग सालभर इसका इंतजार करते हैं। धार्मिक मान्यता है कि छठ का व्रत संतान प्राप्ति की कामना, संतान की कुशलता, सुख-समृद्धि और उसकी दीर्घायु के लिए किया जाता है।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button