नगर सेवा अभियान के तहत वार्ड की समस्याओं को टटोलने निकली नगर पालिका पसान की टीम
रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। नगर पालिका परिषद पसान की अध्यक्षा सुमन राजू गुप्ता एवं मुख्य नगरपालिका प्रभारी अधिकारी अविनाश मरकाम के मार्गदर्शन में वार्ड नंबर 1 से लेकर 18 तक नगर सेवा अभियान के तहत 30 मई 2021 से नगरपालिका के इंजीनियर अपनी पूरी टीम के साथ वार्ड के पार्षदों को साथ लेकर प्रत्येक वार्ड की समस्याओं का नब्ज टटोलने के लिए निकले इस अभियान के तहत प्रत्येक वार्डों साफ सफाई विद्युत पानी सप्लाई तथा शासन द्वारा संचालित की जा रही अन्य तमाम योजनाओं की जानकारी और समस्याओं को वार्ड वासियों से जानने का प्रयास किया जा रहा है और जो भी समस्या है निकल कर सामने आ रही है उनका समाधान नगर पालिका के द्वारा किया जा रहा है नगर सेवा अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक वार्ड में नगरपालिका की टीम भ्रमण कर घर-घर दस्तक दे रही है और अभी तक वार्ड नंबर 1 से लेकर वार्ड 6 तक सर्वे का कार्य पूरा किया जा चुका है आगे अभी बचे हुए अन्य वालों का सर्वे किया जाएगा और समस्याओं का समाधान किया जाएगा निश्चित तौर पर इस अभियान के माध्यम से वार्डों में व्याप्त समस्याओं का समाधान सुनिश्चित हो सकेगा और जनता को इसका लाभ मिल सकेगा वही मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने वार्ड वासियों से अपील किया है कि वह अपनी समस्याओं को नगरपालिका टीम के समक्ष रखें जिससे उसका समाधान किया जा सके इस अभियान टीम के साथ नगरपालिका के विद्युत, जल, राजस्व, स्वच्छता तथा अन्य विभागों के कर्मचारी भ्रमण कर रहे हैं।