अनूपपुर

भारतीय जनता मजदूर संघ ने पेड़ लगाकर मनाया पर्यावरण दिवस

बिजुरी। विश्व पर्यावरण के अवसर पर भारतीय जनता मजदूर संघ के तत्वाधान में नगर के धार्मिक आस्था के केंद्र श्री हनुमान मंदिर कोरजा प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम ढलते सूर्य के समय किया गया इस अवसर पर आमला, नीम, आम, गुलमोहर, बीही, के फलदार वृक्ष का रोपण संघ के लोगों ने किया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री तरुण शर्मा ने कहा कि आज जिस तरह से देश तमाम तरह के प्राकृतिक संकटों से जूझ रहा है कहीं बाढ़ आ रही है तो कहीं भूस्खलन हो रहा है तो कहीं भूकंप आ रहे हैं, शायद इन सब का एक ही कारण है पर्यावरण का असंतुलन। आज इंसान प्रकृति को दूर करके अपने भौतिकता के सुख को देखने के लिए अट्टालिका बनाने की होड़ में लग गया है, जहां मन चाहा वहां पर कॉलोनी बनाने के लिए पेड़ काटे जा रहे हैं, शायद इसी का दुष्परिणाम है कि हम अपने जीवन को संकट में डालते जा रहे हैं। कहा कि इन सब समस्याओं से निजात पाने के लिए हमें प्रकृति के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना होगा प्रकृति का संरक्षण करना होगा अपने पर्यावरण को बचाना होगा और इन सब का सिर्फ एक ही उपाय है वृक्ष लगाकर करो सिंगार धरती माता कर रही पुकार। तो आइए हम सब संकल्प ले की हम सब अपने जीवन में विभिन्न अवसरों पर एक वृक्ष जरुर लगाएंगे और उसको पाल कर बड़ा करेंगे तभी हमारा यह संकल्प पूरा होगा स
इनकी रही उपस्थिति
वृक्षारोपण के इस अवसर पर भारतीय जनता मजदूर संघ के प्रदेश मंत्री तरुण शर्मा के साथ जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम देवानी, पार्षद भाजपा नेता मुकेश जैन जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता शारदा शर्मा, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला, राजा देवानी, दीपक दीवान, पत्रकार चंद्रिका चन्द्रा, राकेश चंद्रा, राजेश गुप्ता विनोद नामदेव, आकाश विश्वकर्मा, ने भी वृक्षारोपण किया।

 

Related Articles

Back to top button