छत्तीसगढ़
बच्चों को शिक्षा से नियमित रूप से जोड़कर रखने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा संचालित आमाराइट कार्यक्रम आयोजित

मनेंद्रगढ़। कोरोना महामारी के दौरान विगत एक साल से विद्यालय बन्द होने के कारण राज्य शासन द्वारा कई कार्यक्रम संचालित कर बच्चों को शिक्षा से नियमित रूप से जुड़े रखने का प्रयास किया जा रहा है जिसके अंतर्गत राज्य शासन द्वारा संचालित आमाराइट कार्यक्रम में ग्रीष्मावकाश में बच्चों को गृह कार्य दिया जा रहा है। जिसके सफल क्रियान्वयन हेतु उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन में माध्यमिक शाला खोंगापानी में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती रीता चटर्जी के द्वारा बच्चों को गृह कार्य करने हेतु एवं उनके उत्साहवर्धन के लिए विद्यालय में अध्यनरत बच्चों को पेन, फाइल एवं उत्तर पुस्तिका का वितरण किया गया । इसके अलावा उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए नियमित मास्क पहनने, बार-बार हाथ धोने एवं टीकाकरण कराने की सलाह दी गई।