
कोरिया। जिले के मनेन्द्रगढ़ में एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, प्रदेश महासचिव नीरज पाण्डेय की अनुशंसा पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष स्वप्निल सिन्हा ने छात्र नेता अतुल द्विवेदी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) का जिला सचिव नियुक्त किया गया है। आपको बता दें की अतुल द्विवेदी हमेशा महाविद्यालय में छात्र हित के लिए निरंतर कई वर्षो से कार्य कर रहे है जिसे देखते हुए संगठन ने यह जिम्मेदारी सौंपी है। नव नियुक्त जिला सचिव द्विवेदी ने अपनी नियुक्ति पर संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा की कांग्रेस पार्टी एक परिवार की तरह है। यहां सभी मिलजुल कर रहते है। मैं कई वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहा हूँ। अब संगठन ने मुझे जो जिम्मेदारी सौपीं है उसका मैं पूरी ईमानदारी से पालन करूँगा साथ ही महाविद्यालय में किसी भी छात्र छात्राओं की परेशानियों में दलगत राजनीति से परे सदैव उनके साथ खड़ा रहूंगा। इस नियुक्ति पर युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव हफीज मेमन, एनएसयूआई प्रदेश सचिव रामायण तिवारी, आदित्य, राहुल, दिव्यांशु राठौर ने खुशी जाहिर कर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित कीं।