अनूपपुर

गोवर्धन पूजा-प्रकृति के प्रति आभार का महोत्सव संपन्न

अनूपपुर। जिले के विकास खण्ड कोतमा मुख्यालय जनपद कोतमा में गोवर्धन पूजा प्रकृति के कृतज्ञता का महोत्सव सीधा प्रसारण में प्रकृति संरक्षण को जीवन संरक्षण का मूल मंत्र माना है। मिशन लाईफ को अपना कर ही हम सबका जीवन सुरक्षित कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के लोग अपनी जीवन शैली में छोटे-छोटे परिवर्तन ला कर मिशन लाईफ को सफल बना सकते हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोवर्धन पूजा प्रकृति के कृतज्ञता का महोत्सव के आयोजन इस अवसर पर उपरोक्त विचार व्यक्त किये। कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर भोपाल में मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में किये जा रहे। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अंकुर अभियान के तहत पूरे मध्यप्रदेश में लोग 61 लाख से अधिक पौधे अपने जन्मदिन या खुशी के अवसरों पर लगा चुके हैं। पहले किसान पूरी जमीन पर खेती नहीं करते थे। वह अपने पशुओं के लिए पड़त भूमि छोड़ देते थे। ताकि उनके पशुओं को भी घास मिल सके। जिसे आज हम ग्रीन बेल्ट कहते हैं। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विकास खण्ड कोतमा में जन अभियान परिषद की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम में देखा गया। विकासखंड कोतमा में इस कार्यक्रम में अतिथियों के साथ नवांकुर संस्थाओं, प्रस्फुटन समितियों, समाजसेवी संगठनों के लोग पर्यावरणविद, कृषकों, छात्र-छात्राएं और गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता निभाई।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button