छत्तीसगढ़

गाड़ी चोर पुलिस हिरासत में,पोंड़ी पुलिस की कार्यवाही

कोरिया। जिले के पोंड़ी थाना अंतर्गत पुलिस ने गाड़ी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिससे चोरी की गई गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मुर्कजी पिता राजेश निवासी एकता नगर गोदरीपारा चिरमिरी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया की 11 जुलाई 21 को अपनी मोटरसाइकिल टीवीएस एक्सेल 100 सीजी 16 सी. एन. 1832 से केराडोल आया था। शाम 5 बजे कोई अज्ञात चोर इसकी नई गाड़ी चोरी कर ले गया था जो काफी तलाश करने पर नहीं मिली। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक चिरमिरी पी. पी. सिंह को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं वाहन की पतासाजी की गई। संदेह के आधार पर मनोज कुमार तुरी को पकड़ा गया। पूंछतांछ करने पर अपने साथी रवि कुमार के साथ मिलकर प्रार्थी की गाड़ी चोरी करना व ग्राहक की तलाश में छिपाकर रखना बताया। आरोपी मनोज कुमार पिता रंनथू उम्र 20 वर्ष निवासी केराडोल एमआइजी क्वार्टर थाना पोड़ी से प्रार्थी का चोरी गया दो पहिया वाहन टीवीएस एक्सेल 100 क्रमांक सीजी 16 सी.एन. 1832 कीमती 40000 रुपए का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी को धारा 379.34 भादवि अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी पोड़ी उपनिरीक्षक सुनील सिंह, प्रधान आरक्षक धीरेंद्र सिंह, समरित मरावी, आरक्षक मो. शाहबाज, निर्भय नारायण सिंह, एनसीओ अजय दुबे, महिला आरक्षक राजेंद्र कुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button
Close