छत्तीसगढ़

अनामिका को मिला साहित्य साधक सम्मान

मनेन्द्रगढ़/कोरिया। साहित्य व कला मंच,मनेन्द्रगढ़ के कवियों ने विश्व कीर्तिमान हेतु अनवरत हिंदी पखवाड़े में 31 अगस्त से 14 सितंबर तक चले काव्य पाठ में अपनी सहभागिता देकर नगर को अपने प्रदेश और देश गौरवान्वित किया है। उक्ताशय की जानकारी देते हुए कोरिया साहित्य व कला मंच के संरक्षक व वरिष्ठ साहित्यकार गंगा प्रसाद मिश्र ने बताया कि माँ भारती कविता महायज्ञ अंतरराष्ट्रीय ऐतिहासिक अबाध हिंदी विश्व कीर्तिमान काव्य पाठ में 28 देशों के हिन्दी कवियों ने अपनी कविताओं की आहूति दी और 100 से अधिक लोगों ने पूरे दिन रात बिना रुके कार्यक्रम का संचालन किया जिसमें कोरिया साहित्य व कला मंच की जानी-मानी कवयित्री अनामिका चक्रवर्ती को भी संचालन करने का अवसर मिला। आयोजन में संस्था के संस्थापक सदस्य मृत्युन्जय सोनी, अनामिका चक्रवर्ती, रितेश श्रीवास्तव, वीरांगना श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, गौरव अग्रवाल, संतोष जैन, अल्पना चक्रवर्ती, डा. रश्मि सोनकर और बैकुंठपुर से एस के रूप, अलिशा शेख, चिरिमिरी से संदीप गौड़ और सूरजपुर से प्रीति घोषाल ने हिंदी पखवाड़े के इस अवसर पर अपने काव्य पाठ की प्रस्तुति देकर राष्ट्रभाषा हिंदी को पूरे विश्व में गौरवान्वित किया। विश्व कीर्तिमान बनाने के लिए इसका बाकायदा रजिस्ट्रेशन हुआ है और विश्व कीर्तिमान का इनको ष्लोगोष् मिला हुआ है और जो प्रत्येक प्रतिभागी को एक प्रमाण पत्र एक सर्टिफिकेट के रूप में प्राप्त होगा। स्मरणीय है कि ऐतिहासिक आयोजन के अध्यक्ष थे प्रख्यात व्यंग्यकार डॉ. हरीश नवल और इस आयोजन का सपना लेकर जो आए थे जो आज विश्व कीर्तिमान के रूप में साकार हुआ द मैजिक मैन एन चंद्रा नरेश चंद्र जोशी निदेशक व प्रबंध निदेशक थी पूनम सागर, प्रख्यात कवयित्री और सह निदेशक थी नीता जोशी, आयोजन के मुख्य विशिष्ट अतिथि अमेरिका के जाने-माने हिंदी सेवी भारत गौरव सम्मान विभूषित इंद्रजीत शर्मा जिन्होंने इस आयोजन के सभी संचालन कर्ता को अपने पिता की स्मृति में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने की घोषणा की। जिसमें अनामिका चक्रवर्ती को संचालन हेतु यह सम्मान साहित्य साधक सम्मान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के प्रख्यात व्यंग्यकार गिरीश पंकज, संसदीय सचिव व विधायक अम्बिका सिंहदेव,नगर के वरिष्ठ साहित्यकार गंगा प्रसाद मिश्र, जगदीश पाठक, विजय नर्सरी स्कूल की संस्थापक और प्रधानाचार्य इंदिरा सेंगर ने सभी को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Related Articles

Back to top button
Close