अनूपपुर

पक्षपात और एकतरफा पुलिस कर रही कार्यवाही

राजेश सिंह

अनूपपुर। बिजुरी पुलिस पर पक्षपात व एकतरफा कार्रवाई के जाने की शिकायत पीड़ित पक्ष ने पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से मिलकर और जांच कार्रवाई का आवेदन देकर की है, यह लगाए गए आरोप- बिजुरी थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया पोस्ट कोठी निवासी पिता ठाकुर दीन  बताया कि 6 मई की रात 9 बजे जब परिवार के सभी सदस्य घर पर थे तभी गांव के गुरु सिंह अपनी पत्नी के साथ आए और मकान पर तोड़फोड़ शुरू कर दी साथ ही परिवार के सदस्य पत्नी 8 वर्षीय ममता 12 वर्षीय नीलू के साथ मारपीट शुरू कर दी घर में खुद को बंद कर  अपने को बचाया, लेकिन बाहर से घर में पत्थरबाजी कर बड़ा नुकसान पहुंचाया गया। जब डायल 100 पुलिस वहां पहुंची तो सभी भागे, बताया क्या कुछ समय गुरु सिंह के साथ समय लाल, दामोदर, गुलाब,  सिपाही लाल योजनाबद्ध तरीके से वहां मौजूद थे पीड़ित छुटकू ने बताया कि ग्राम पिपरिया में पुश्तैनी जमीन है और गुरु सिंह जोकि ग्राम डूंगरिया थाना बिजली का है वह यहां पर निवास करता है कुछ समय से दोनों के बीच जमीनी विवाद भी चल रहा है यह लोग जमीन छोड़ने के लिए मजबूर कर रहे हैं कई बार थाने में शिकायत की गई  पर कार्यवाही ना कर मामले को  लंबित रखा गया पीड़ित छुटकू ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि जब वह 7 मई को थाने गया तो शिकायत रख ली गई और कहा कि गुरु सिंह की पत्नी को तुमने मारा है। तुम्हारे व तुम्हारी पत्नी और बच्चों के मुकदमा दर्ज है  इस तरह मेरे साथ अभद्रता करते हुए मेरे विरुद्ध धारा 155 की पावती दे दी गई और मेरा पत्नी का मेडिकल भी करवाया गया। पुलिस द्वारा पक्षपात एकतरफा कार्यवाही इस मामले में की गई पत्नी और बच्चों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की बात कहकर डराया धमकाया जा रहा है, गुरु सिंह की शिकायत पर पुलिस पर कार्रवाई कर रही है जबकि मेरे द्वारा की गई शिकायत पर कोई कार्यवाही अथवा घटनास्थल पर जांच-पड़ताल अभी तक नहीं की गई इन लोगों से मुझे हमेशा जान माल का खतरा बना रहता है। इस मामले में आवेदन पत्र पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरण  केरकट्टा को सौंपा जिन्होंने जांच कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Related Articles

Back to top button