अनूपपुर। जिलेभर में इन दिनो गणेश पूजा की चारो तरफ पूजा-अर्चना बड़े धूमधाम के साथ की जा रही है। जिले के विभिन्न क्षेत्रो में गणेष जी की प्रतिमा स्थापित करके विधि-विधान के साथ भगवान की पूजा सभी लोग लगे हुए है। वहीं इन्द्र देव भी इन दिनो मेहरमान है और जिले में अच्छी बारिष हो रही है। सुबह शाम जगह-जगह पर स्थापित गणेश जी की पूजा-अर्चना के साथ ही भक्तिमय वातावरण चारो ओर निर्मित है। भगवान श्री गणेश से सभी लोग मंगल कामना कर रहे है।