अनूपपुर

क्षेत्र में चोरों का आतंक चुरा ले गए आर सी सी बेंच

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। जिले के अंतिम छोर रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजनगर कोयलांचल में इस समय अपराधियों व चोरों का बोलबाला है आलम यह है कि वह क्षेत्र की विरासत को भी नहीं बकस रहे हैं और पुलिस मूकबधिर बनी हुई है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार अनन्या वाटिका जो हसदेव क्षेत्र की धरोहर है जहां 21 तारीख को चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़कर वाटिका में पाले गए दो नग हंस ,5 नग बत्तख साथ साथ 3 इंच की 30 मीटर पाइप चुरा ले गए गौरतलब हो कि इसके पूर्व भी वाटिका में 26 अप्रैल एवं 24 दिसंबर को चोरों द्वारा धावा बोलकर वहां पर रखें कीमती सामान को चुरा ले गए इस पर पुलिस आज तक कोई भी कार्रवाई नहीं कर पाई है और वह केवल रिपोर्ट तक सीमित रह गया है वहीं अति तो तब हो गई जब नगर परिषद बनगवां द्वारा आम जनों की सुविधा के लिए चौक चौराहे पर आरसीसी बैंच लगाया गया है जहां सेक्टर सी तिराहे के पास रखें आरसीसी बेंच वजन सर 3 कुंटल को चोरों ने पार कर दिया और पुलिस गश्त करती रह गई। इसे लेकर आम जनों में काफी रोष है नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कि आरसीसी बेंच चोरी करने वाले चोरों का नाम भी पुलिस को बताया गया है देखना यह है कि क्या पुलिस कार्रवाई करती है या फिर साहब के नुमाइंदे सेटिंग बनाकर सब कुछ रफा-दफा कर देंगे।

Related Articles

Back to top button