झगराखांड। केन्द्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखांड में राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। इस समारोह के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखंड के प्राचार्य वाय. के. सोलंकी थे। सर्व प्रथम मुख्य अतिथि ने गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित और पुष्पांजलि अर्पित किए। तदोपरांत केन्द्रीय विद्यालय एसईसीएल झगराखंड की स्काउट और गाइड यूनिट के तरफ से सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन किया गया। इसी क्रम में बापू की प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिये को सभी स्टाफ मेंबर्स,स्काउट मास्टर्स,कब मास्टर्स,गाइड कप्तान और फ्लॉक लीडर्स के साथ ही साथ स्काउट और गाइड कि विद्यार्थी भी इसमें गाकर हिस्सा लिए। मुख्य अतिथि ने इन दोनों महान विभूतियों के व्यक्तित्व और कृतित्व पर उनके जीवन के उदाहरण देकर प्रकाश डाला और कहा कि गाँधी जी व शास्त्री जी के विचार आज और आने वाले कल में भी प्रासंगिक और समीचीन है। इस कार्यक्रम में विद्यालय के हेड मास्टर व कब मास्टर ए.ए. सिद्दीकी,जयप्रकाश वर्मा,विनोद कुमार अहिरवार, गाइड कप्तान प्रवीना खेस, फ्लॉक लीडर अर्चना कुजूर और रेणुका ने अपना अमूल्य योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन स्काउट मास्टर बृजभान राम ने और धन्यवाद ज्ञापन जय प्रकाश वर्मा ने दिया।