छत्तीसगढ़

एसईसीएल को मिली त्रिपुरा रायफल्स की एक और टुकड़ी, कुसमुण्डा परियोजना में होगी तैनाती

बिलासपुर। एसईसीएल की विभिन्न परियोजना ओंतथारेल काॅरीडोर के सुरक्षा के लिए एसईसीएल ने त्रिपुरा स्टेटराय फल्स (इण्डिया रिजर्व) के एक बटालियन (1007 सशस्त्र जवान) की तैनाती के लिए समझौता ज्ञापन किया है। इस के अंतर्गत नवंबर 2020 में एडवान्स पार्टी आई थी जिसे कुसमुण्डा खदान में तैनात किया गया था। 04 अक्टूबर 2021 को एक राजपत्रित अधिकारी सहित 98 त्रिपुरा स्टेटरायफल्स (इण्डिया रिजर्व) बल प्राप्त हुआ। इस प्रकार कुसमुण्डा परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए 123 टीएसआर संख्या बल की एक कंपनी तैनात हो रही है। विदित हो कि एसईसीएल द्वारा खदानों की सुरक्षा सेवा को ध्यान देते हुए पैरामिलिट्री एवं स्टेट रायफल्स टीम की तैनाती की जा रही है। इसमें एसईसीएल के दीपका, गेवरा एवं कुसमुण्डा मेगा प्रोजेक्ट को प्राथमिकता दी जा रही है। टीएसआर बटालियन के शेष बल को आगामी माह से चरण बद्ध तरीके से शामिल किए जाने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button