छत्तीसगढ़

जनपद के बाद अब जिला की टीम करेगी जांच, गलत तरीके से दिलाया था लाभ, मामल ग्राम हसुआ में पीएम आवास में हुई गड़बड़ी का

(भानु प्रताप साहू)
बलौदाबाजार। केंद्र सरकार ने गरीबो को आवास मुहैया कराने के मकसद से प्रधानमंत्री आवास योजना लागू किया था लेकिन जब यह योजना ग्राम के कर्णधारों द्वारा गलत तरीके से किसी व्यक्ति विशेष को दिया जाए। तब निश्चित रूप से सरकार की योजना में ग्रहण लगना लाजमी है। बीते 4 सितंबर को प्रमुखता के साथ कसडोल विकासखंड की ग्राम हसुआ में पीएम आवास में हुई गड़बड़ी को उजागर किया था जिसमे तत्काल जिला सीईओ के आदेश पर तत्कालीन जनपद सीईओ ने ब्लाक समन्वयक पीएमएवाई को जांच सौंपा था जिस पर जांच अधिकारियों ने अग्रिम कार्रवाई के लिए जांच प्रतिवेदन जनपद को सौंप दिया था लेकिन अब यह मामला सुर्खियों में आने पर जिला सीईओ ने अपने आदेश क्रमांक 7967/ जि.प./PMAY-G/2019 बलौदाबाजार, दिनांक 16/09/19 के माध्यम से जिला पंचायत में पदस्थ सहायक परियोजना अधिकारी सुरेश कुमार कंवर एंव आवास समन्वयक दुर्गाचरण डनसेना को जांच अधिकारी नियुक्त कर 3 दिवस के भीतर जांच रिपोर्ट तलब करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा शिकायतकर्ताओं को भी जांच अधिकारी ने बुधवार को ग्राम पंचायत भवन में उपस्थित रहने के लिए पत्र लिखा है।
महत्वाकांक्षी योजना पर लगा ग्रहण
प्रधानमंत्री आवास जैसे महत्वाकांक्षी योजना पर शासन के नुमाइंदे और जनप्रतिनिधि मिलकर ग्रहण लगा रहे है कसडोल विकासखंड की बात करें तो ग्राम हसुआ के अलावा कई पंचायतों में ग्राम के जिम्मेदारों ने अपने चहेते को रेवड़ी की तरह आवास योजना का लाभ दिया गया है जिसकी जांच आवश्यक है।

Related Articles

Back to top button