बदरा में साप्ताहिक हाट बाजार का उद्घाटन
*बदरा में साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ*
*सभी को बाजार का लाभ मिले ममता सिंह*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत बदरा के ग्राम पंचायत बदरा मे आज दिनांक 16 जनवरी 2020 को वकायदे पूजा अर्चना करके साप्ताहिक बाजार का शुभारंभ किया गया जोकि प्रति सप्ताह दिन में बृहस्पतिवार को लगेगा ज्ञात हो कि उक्त हाट बाजार लगभग 10 /12 वर्ष पूव 11 लॉक रुपए की लागत से बनाया गया था जो कि अब तक बंद था जिसे क्षेत्र के विधायक बिसाहू लाल सिंह के मार्गदर्शन में जिला पंचायत सदस्य माया चौधरी के द्वारा कई बार जिला पंचायत की बैठक में उक्त बात को उठाकर इसे पास कराया और स्वीकृति दिलाई आज दिनांक को कार्यक्रम आयोजित कर हाट बाजार का उद्घाटन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि ममता सिंह अध्यक्ष जनपद पंचायत अनूपपुर बदरा विशिष्ट अतिथि माया चौधरी जिला पंचायत सदस्य वह कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम पंचायत की सरपंच श्रीमती रूपा देवी के द्वारा किया गया इनके साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में शिव प्रसाद सोनी ब्लॉक उपाध्यक्ष कांग्रेश राज कुमार शुक्ला वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुरलीधर पटेल एडवोकेट वरिष्ठ सदस्य जिला कांग्रेस कमेटी मोहन चौधरी सेक्टर उपाध्यक्ष त्रिवेणी शंकर तिवारी पृथ्वीराज सिंह चौधरी सुरेंद्र सिंह सरपंच हरद कोलू चौधरी कौशल कोल मोइन खान आदि लोग मौजूद रहे पूजा अर्चना के पश्चात सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प देकर व तिलक लगाकर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जनपद अध्यक्ष ममता सिंह ने कहा कि हाट बाजार का फायदा सभी ग्राम वासियों को मिलेगा क्योंकि यहां पर शुक्रवार को फूनगा मंगलवार को जमुना और यहां से दूर रविवार को कोतमा में बाजार लगता था जहां पर हर तरह की चीज को लेने के लिए अपना पैसा व समय खर्च करके जाना पड़ता था अब वह सब सारी चीजें लोगों को यहीं पर उपलब्ध होंगी साथ ही छोटे बड़े दुकानदारों को भी रोजगार मिलेगा और सभी को सहृदय धन्यवाद दिया इसके अलावा मुरलीधर पटेल माया चौधरी आदि ने भी अपने-अपने विचार रखे और साथ ही कार्यक्रम का सफल संचालन शिव प्रसाद सोनी के द्वारा किया गया