अनूपपुर

अनूपपुर जनपद के बदरा में जयस संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

अनूपपुर जनपद के बदरा में जयस संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन्न

अनूपपुर जनपद के बदरा में जयस संगठन का जिला स्तरीय बैठक संपन्न
जयस प्रदेश प्रभारी प्रदेश महासचिव संभागीय अध्यक्ष बैठक मे रहे मौजूद
शैलेंद्र विश्वकर्मा

अनूपपुर। जयस संगठन जिले के मैकलंचल क्षेत्रो पर जनहित मुद्दो पर अपने आप को लोहा मनवा कर अब संगठन कोयलांचल क्षेत्र की ओर रूख कर लिया है इसी कडी मे अनूपपुर जिले के कोयलांचल क्षेत्र बदरा मे जिला स्तरीय बैठक किया गया। जिसमे सैकड़ों की संख्या में युवा वर्ग महिला वह बुजुर्गों ने बैठक में हिस्सा लिया। ज्ञात हो कि जयस आज प्रदेश ही नहीं अपितु देश के दस राज्यों में बृहद रूप से फैला हुआ है वह धीरे-धीरे गांव गांव तक पहुंच रहा है और शासन और प्रशासन को खुली चेतावनी देता है जयस कोई राजनैतिक पार्टी नहीं मगर आदिवासियों में राजनैतिक चेतना जागृत करने वाला देश का पहला गैर राजनैतिक संगठन है आज अगर आदिवासी प्रदेश और देश में राजनीति का केंद्र बना है तो उसका मुख्य कारण जयस है जो संवैधानिक दायरे मे रहकर समाज के हर वर्ग के अन्तिम पंक्ति मे खड़े लोगों के मदद के लिए तैयार रहता है।
पेसा ऐक्ट के सम्बंध में लोगो को किया गया जागरूक- शीतल टेकाम जयस प्रदेश प्रभारी मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि ग्राम बदरा मे जयस का संगठन का जिला स्तरीय बैठक है। संगठन के कार्यकारिणी और सदस्यता अभियान के साथ-साथ 15 नवंबर 2022 को शहडोल के लालपुर से महामहिम राष्ट्र पति महोदया के माध्यम से प्रदेश मे पेसा एक्ट लागू किया गया जिसमे अब जयस संगठन लगातार समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा है। ग्राम अध्यक्ष बनाने के साथ ग्राम को कैसे चलाना है जमीनी स्तर पर जगह-जगह बैठक कर आदिवासी समाज को जागरू कर रहे है। साथ ही संगठन गांव गांव तक जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम पेसा कानून का प्रचार प्रसार करेंगे और समाज को मुख्य धारा से जोड़ने का काम करेंगे।

ये रहे उपस्थित – शीतल टेकाम जयस प्रदेश प्रभारी,  राजेश सरठिया प्रदेश महासचिव,  अनमोल परस्ते संभाग अध्यक्ष ,दिनेश श्याम जयस जिला प्रभारी, शिव राम पडवार जयस जिलासंरक्षण , मनीष बड़करे जिलाध्यक्ष शहडोल ,यादवेन्द्र परस्ते  फतेह  सिंह गोकुल  सिंह जयस जिलाध्यक्ष रवि शंकर बैगा सहित महिलाओं के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button