
भालूमाड़ा। थाना अंतर्गत ग्राम देवगांव में एक कलयुगी चाची ने एक साल की मासूम बच्ची को कुएं में फेंक कर जान ले ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के संबंध में भालूमाड़ा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित ने बताया कि मोहर्रम के दिन 10 सितंबर को ग्राम देवगांव में शिव दत्त शुक्ला अपने परिवार के साथ रहते हैं परिवार में उनके छोटे भाई की पत्नी नीलू शुक्ला भी साथ रहती है साथ में उनके पिता और उनकी मां संयुक्त परिवार में रहते हैं। 10 सितम्बर की सुबह उसके दादा एक साल की बच्ची शिवांगी को गोद में खिला रहे थे खिलाते-खिलाते उनकी नातिन सो गई, जिसे उन्होंने घर के कमरे में लेटा दिया और मच्छरदानी लगाकर बाहर जानवरों को चारा भूसा देने लगे। वहीं पर बच्ची की मां उसकी मां किचन में काम कर रही थी उसके पिताजी मंदिर गए हुए थे दादी भी बाहर काम कर रही थी उसकी चाची भी वहीं घर के कुंए के पास काम कर रही थी लगभग आधे घंटे के बाद जब उसके पिताजी शिव दत्त शुक्ला मंदिर से वापस आए और उन्होंने बच्ची को प्रसाद खिलाने के लिए उसके पास गए तो देखा बिस्तर में बच्ची नहीं थी उन्होंने घरवालों से भी पूछा, लेकिन किसी को कोई खबर नहीं और देखते ही देखते पूरे घर में कोहराम मच गया। बच्ची की खोजबीन करने के पष्चात् पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गए तब तक उसके दादा ने घर से लगे हुए कुएं के पास देखा तो बच्ची का शव उतरा रहा था, उन्होंने तुरंत कुएं में छलांग लगा दी और आस-पड़ोस लोगों ने उन्हें रस्सी के सहारे बाहर निकाला परिवार वालों को लगा शायद बच्चे की सांस हो, वह लोग तुरंत कोतमा चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत बताया कोतमा में ही मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया गया। जिसकी डायरी 13 सितंबर को भालूमाड़ा थाने में भेजी गई। जिसकी तफ्तीश के लिए एफएसएल अधिकारी आनंद नलपूरे भी घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए परिवार के अन्य सदस्यों से चर्चा की। इस बीच नीलू शुक्ला जो रिश्ते में सगी चाची है उसके ऊपर शंका हुई जिससे पूंछंताछ के लिए 15 सितंबर को थाने में बुलाया गया था जहां पर पुलिस ने पूछताछ की जिस पर नीलू शुक्ला ने अपराध करना स्वीकार किया उसने बताया कि जैसे ही उसके ससुर जानवरों को चारा भूसा कर रहे थे और उसके जेठ मंदिर चले गए थे उसने बच्ची को बिस्तर से उठाया और कुएं में फेंक दिया। जिस दौरान परिवार के लोग बच्चे की तलाश में जुटे हुए थे वह महिला केवल कुएं के पास ही खड़ी हुई थी लोगों ने भी बताया कि उसकी मानसिक स्थिति कुछ ठीक नहीं है परिवार वालों ने भी बताया कि उसके पति के साथ भी उसके अच्छे रिश्ते नहीं हैं शादी को लगभग 5 साल बीत गए हैं लेकिन दोनों में आपस में मेल नहीं है शायद इन्हीं सब कारणों से उक्त महिला ने इतना बड़ा अपराध किया होगा पूरे मामले में भालूमाडा थाना प्रभारी मनोज दीक्षित एसआई आर.एन. तिवारी एसआई प्रमोद वर्मा महिला सब इंस्पेक्टर फूलमती अहिरवार की विशेष भूमिका रही है। पूरे मामले में मर क्रमांक 51/19 अपराध क्रमांक 37 4/19 धारा 302 के तहत् मामला दर्ज किया जा कर आरोपी महिला नीलू शुक्ला को न्यायालय में पेश किया गया है।