
राजनगर। रामनगर थाना अंतर्गत नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट रामनगर थाने में परिजनों द्वारा की गई परिजनों की रिपोर्ट पर अपराध क्र. 135/19 धारा 363 ताहि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और रामनगर पुलिस द्वारा नाबालिक की तलाश शुरू की गई। वही नाबालिक अपरहता को 13 सितम्बर 2019 को आरोपी गणेश केवट पिता लखन केवट उम्र 20 वर्ष निवासी जमुनिया टोला थाना बिजुरी जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश के कब्जे से ग्राम कुहका में घेराबंदी कर अपराहता के माता-पिता को सुपुर्दगी में दिया गया एवं प्रकरण में धारा 366 का 372(2)एन 342,506 ताहि. 5,6 पास्को एक्ट के तहत् कार्रवाई की गई आरोपी गणेश केवट को 13 सितम्बर 2019 की शाम 5ः30 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसे 14 सितम्बर को जे.आर पर न्यायालय कोतमा में पेश किया जाएगा। उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसडीओपी कोतमा यू.एन प्रसाद के कुशल नेतृत्व में रामनगर थाना प्रभारी बी.एन. प्रजापति,सहायक उपनिरीक्षक रंगनाथ मिश्रा महिला आरक्षक दीक्षा असाटी आरक्षक सनत द्विवेदी एवं राहुल प्रजापति की अहम भूमिका रही हैं।