नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने पसान नगर पालिका में संभाला कार्यभार, परिषद ने किया स्वागत

अनूपपुर। जिले की नगर पालिका परिषद पसान के लिए नगरीय प्रशासन द्वारा विगत दिनों अमरवाड़ा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो की पदस्थापना की गई थी। 9 जनवरी 2023 को मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो ने नगर पालिका परिषद पसान का कार्यभार संभाला, इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह, सभी पार्षद और नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तो वही वर्तमान में कार्यरत प्रभारी सीएमओ प्रदीप झारिया ने नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी को कार्यभार सौंपा। 2013 बैच के नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो इसके पूर्व डिंडोरी दमोह अमरवाड़ा जैसे स्थानों पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन कर चुके हैं उनके पसान नगर पालिका क्षेत्र में कार्यभार संभालने से क्षेत्र के विकास में गति आएगी नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने कहा कि नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी के आने से पूरी परिषद को एक मजबूती मिलेगी और कार्य की गति में इजाफा होगा उन्होंने कहा की प्रभारी सीएमओ प्रदीप झारिया ने भी अभी तक बेहतर सहयोग प्रदान करते हुए नगर के विकास में अपना योगदान प्रदान किया और उनका मार्गदर्शन इस नगरपालिका को अभी तक मिलता रहा, निश्चित तौर पर प्रभारी सीएमओ प्रदीप झारिया के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए नवागत सीएमओ शशांक आर्मो भी परिषद के साथ कंधे से कंधा मिलाकर क्षेत्र के विकास में अपना योगदान देंगे ऐसी अपेक्षा नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह ने नवागत मुख्य नगरपालिका अधिकारी से की । मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने कार्यभार संभालने के साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं सभी लोगों से परिचय प्राप्त किया अपने कार्य का शुभारंभ किया।