गैंस एजेंसी में उपभोक्ता सोशल डिस्टेसिंग का नहीं कर रहे पालन
पुलिस ने लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वाले पर की कार्यवाही

रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा
अनूपपुर। कोरोना महामारी के बचाव के लिए लाॅक डाउन घोषित किया गया है सभी से घरो से बाहर न निकलने सोषल डिस्टेसिंग बनाये रखने के साथ ही मास्क लगाये रखने के साथ ही घरो से बाहर निकले की अपील प्रषासन एवं पुलिस विभाग के द्वारा अपील की जा रही है, लेकिन लोग है कि घरो से बाहर निकलने से बाज नही आ रहे है जिसको देखते हुए प्रषासन पुलिस विभाग सक्त कार्यवाही करने मे उतारू हो गई है वही स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाईजर एएनएम आषा कार्यकर्ता आंगनबाडी कार्यकर्ता घर घर जाकर सदी, खांसी, बुखार एवं कोरोना के लक्षणो की जांच करते नजर आ रहे है।
पुलिस ने की कार्यवाही
थाना प्रभारी आर.के.बैस के द्वारा बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो पर सक्ती दिखाते हुए कार्यवाही करनी शुरू कर दी है स्वयं थाना प्रभारी अपने पुलिस बल के साथ नगर मे घूमकर सुरक्षा का जायजा लेते रहे साथ ही केशवाही तिराहा के पास चेकिंग अभियान चलाते हुए 8 वाहन चालको के वाहन के विरूद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए चार हजार रूपये का समन शुल्क वसूल किया। वही बेवजह घरो से बाहर निकलकर 10 लोगो के विरूद्ध धारा 144 का उल्लघंन करते पाये जाने पर 8 लोगो के दो पहिया वाहन थाने मे खडा करवाते हुए धारा 188 के तहत कार्यवाही की नगर के वार्ड नं. 12 गोविंदा गांव मे भागवती बाई गोड के द्वारा देषी महुआ शराब की बिक्री करते पाये जाने पर धारा 34 ए आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की।
भालूमाड़ा मे भी हुई कार्यवाही
भालूमाड़ा थाना प्रभारी आर.एन.आर्मो के द्वारा बेवजह सड़को पर घूम रहे 6 लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 6 मोटर सायकलो को जप्त कर थाने मे खड़ा करवाया। वही लाॅकडाउन का उल्लघंन करते पाये जाने पर जमुना काॅलरी मे एक किराने की दुकान खोलकर ग्राहको की भीड एकत्रित किया था इन सभी के विरूद्ध धारा 188 के तहत कार्यवाही की।
कर रही है सर्वे का कार्य
स्वास्थ्य विभाग के द्वारा इन दिनो कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए घर-घर सर्वे का कार्य करवाया जा रहा है, लेकिन उन्हे किसी प्रकार के किट वगैरह उपलब्ध नहीं करवाये जाते है उसके वावजूद भी फील्ड मे सर्वे का कार्य करने वाली सुपरवाईजर एएनएम आषा कार्यकर्ता लगन एवं मेहनत के साथ घर-घर पहुंचकर सर्दी, खांसी बुखार सहित कोरोना जैसी बीमारी के लक्षणो की जांच कर रही है। सुपर वाईजर निर्माला सिंह ने बताया कि सर्वे कार्य के दौरान कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जानकारी भी दे रही है साथ ही लोगो से यह अपील कर रही है कि सामुदायिक दूरी बनाकर रखे सेनेटाईजर का उपयोग करे हर एक घण्टे मे साबुन से हाथ धोए चेहरे मे मास्क लगाकर ही बाहर निकले।
सोशल डिस्टेसिंग का नहीं हो रहा पालन
प्रशासन के बराबर समझाईष के बाद भी लोग सोशल डिस्टेसिंग नही बना रहे है खुलेआम सोषल डिस्टेसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही है नगर मे स्थित गैस एजेंसी मे जो लोग गैस की बुकिंग करवाने आते है वे लोग भीड़ लगाकर एजेंसी के सामने खडे होकर सोशल डिस्टेसिंग डिस्सेसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे है।