छत्तीसगढ़

मोटरसाइकिल से 8 किलोग्राम करील की तस्करी करते पकड़ाया, वन अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई

(भानु प्रताप साहू)
कसडोल। वनमंडलाधिकारी आलोक तिवारी के मार्गदर्शन एवं उप वनमंडलाधिकारी यू एस ठाकुर के निर्देशन, रेंजर गोविन्द सिंह उनके अधिनस्त कर्मचारियों ने दिनाँक 20.09.2019 को शाम 6.30 बजे बहेराभाटा से हटौड नहर रोड पेड़ के पास मोड़ में गस्ती कर रहे थे उसी दौरान एक मोटरसाइकिल क्रमांक cg04LB 5570 की रोककर चेकिंग किये चेकिंग के दौरान ही झोले में रखा हुआ 8 किलोग्राम बांस करील पाया गया तत्काल मोटरसाइकिल सहित करील को जप्ती कर वन अपराधी अनिल कुमार वल्द चैन सिंह व सुदर्शन सिंह वल्द हीरासिंह निवासी ग्वालिनडीह तहसील कसडोल ज़िला बलौदाबाजार के विरुद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 13248/10 दिनाँक 21,9,19 दर्ज कर कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में डिप्टी रेंजर सुखदेव यदु, वनरक्षक अश्वनी रात्रे, राकेश चंद्रा एवं अश्वनी साहू की अहम भूमिका रही ।वर्तमान में जंगल से बांस करील वन अपराध रोकने हेतु सोनाखान रेंज के साथ साथ अर्जुनी, देवपुर ,बिलाईगढ़ रेंज में सघन गस्ती अभियान चलाया जा रहा है जिससे वन क्षेत्र में अपराधो पर नियंत्रण बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button