अनूपपुर

हर कार्यकर्ता को हमें जोड़ने का कार्य करना है :-रामदास पुरी

भाजपा जिला अध्यक्ष ने बूथ की बैठक में शामिल होकर दिया मार्गदर्शन
अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा चलाए जा रहे बूथ विस्तारक योजना 2 के अंतर्गत 19 मार्च 2023 को पसान क्षेत्र के जमुना कालरी के शक्ति केंद्र क्रमांक एक बूथ क्रमांक 160 में बूथ विस्तारक योजना की बैठक आयोजित की गई । बैठक में भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी ने शामिल होकर उपस्थित सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारी को मार्गदर्शन देते हुए कहा कि हर कार्यकर्ता को हमें जोड़ने का कार्य करना है मेरा बूथ सबसे मजबूत, बूथ जीता चुनाव जीता ,इस नारे को साकार करते हुए 51% मतदान भाजपा के पक्ष में कराने के लक्ष्य को मिलकर पूरा करना है। इस अभियान के तहत हर वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ना है, हमारा कार्य जोड़ना है, छोड़ना नहीं, सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी प्रत्येक बूथ पर लोगों को प्रदान की जाए , 24 मार्च 2023 तक भाजपा के सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता और पदाधिकारी 10 घंटे प्रतिदिन बूथ पर देने के साथ सभी से संपर्क करना है अब समय कम बचा है और पूरी ताकत के साथ इस अभियान को हमें पूरा करते हुए लक्ष्य को प्राप्त करना है बैठक में शक्ति केंद्र के प्रभारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष अशोक लाल, भाजपा नेता विवेक बियानी वेद शर्मा राजेश सिंह धीरेंद्र सिंह मिंटू सुरेश गुप्ता अब्दुल कलाम अजय यादव सर्वेश पांडे दिनेश केवट मालती वर्मा रामलाल पी एल बेहरा मीनू तिवारी मनोज चंद्रा अंजू गुप्ता मदन सिंह रमेश सिंह के साथ अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button