अनूपपुर

युवक ने नाबालिग से दुराचार कर फांसी पर लटका दिया

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। 4 अक्टूबर 2019 को थाना कोतवाली अनूपपुर में सूचना मिली की खाड़ा निवासी अंजलि पिता लल्लू सिंह उम्र 19 साल अपने घर में फांसी लगा ली है सूचना पर एएसआई सुरेश अहिरवार द्वारा जाकर ग्राम खाड़ा में जांच किया गया एवं थाना कोतवाली अनूपपुर में मर्ग क्रमांक 66/19 कायम किया गया। मृतिका अंजली सिंह का पीएम कराया गया घटना स्थल निरीक्षण हेतु एफएसएल डॉक्टर आनंद नगपुरे उपस्थित हुए घटनास्थल निरीक्षण से ही संभावना पायीं गई। अंजली सिंह के साथ दुष्कर्म कर हत्या की जाकर इसे फांसी पर लटकाने का स्वरूप दिया गया है जो पीएम रिपोर्ट प्राप्त होने पर यह पुष्टि हुई कि मृतिका के साथ दुराचार कर गलाघोट कर हत्या की गई है तथा इसको फांसी पर लटकाने का स्वरूप दिया गया है इस स्थिति में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध 7 अक्टूबर 2019 को धारा 376,302, 201 आईपीसी के तहत् मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की तलाशी हेतु आरक्षक दिनेश बधैया नंबर 394 तथा आरक्षक रामधनी तिवारी नंबर 336 तथा आरक्षक पूर्णानंद थाना कोतवाली को लगाया गया एसआई सुरेश कुमार अहिरवार के नेतृत्व में दोनों आरक्षको नै मेहनत से कार्य किया। पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन द्वारा हर हाल में अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे पाया गया कि ग्राम खाड़ा का ही मनीष सिंह गोंड़ पिता रणजीत सिंह मृतिका अंजली सिंह गोड़ से विगत 1 सालों से संपर्क में था अतः तकनीकी आधार एवं मुखबिर की सूचना पर मनीष सिंह गोड़़ निवासी खाड़ा को लाकर पूंछतांछ किया गया उसने जुर्म कबूल किया और बताया कि 2 अक्टूबर 2019 की रात 11 बजे इसने मृतिका अंजलि के घर में जाकर घटना घटित किया है आरोपी को 12 अक्टूबर 2019 को 3.45 बजे ग्राम खाड़ा से ही अभिरक्षा में लेकर गिरफ्तार किया गया तथा 13 अक्टूबर 2019 को न्यायालय पेश किया गया जहां से आरोपी का जेल वारंट प्राप्त होने पर जिला जेल अनूपपुर में दाखिल किया गया पुलिस अधीक्षक श्रीमती किरणलता केरकेट्टा द्वारा अज्ञात हत्यारे को गिरफ्तार करने तथा गंभीर अपराध का पर्दाफाश करने में लगे हुए कर्मचारियों को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Related Articles

Back to top button