
अमलाई। खेल के आयोजन से भाईचारा का माहौल निर्मित होता है और सभी को पढ़ाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिये। उन्होने कहा कि देानों टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और प्रतियोगिता में एक ही टीम को विजयश्री हासिल होती है इसलिये हारी हुई टीम को निराश नहीं होना चाहिये, बल्कि और अधिक मेहनत करना चाहिये। उक्त आशय के उद्गार पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को ने संजयनगर डबल स्टोरी मैदान मे आयोजित स्व.अशोक तिवारी स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये। उन्होने कहा कि स्व अशोक तिवारी के साथ मेरे अच्छे संबंध रहे वे और मैं दोनों जिला पंचायत सदस्य रहते हुये कार्य किया। स्व.तिवारी को हमेशा दीन दुखियों की चिन्ता रहती थी और क्षेत्र के विकास के लिये तत्पर रहते थे। आज वे हमारे बीच नहीं है जिनकी कमी हमेशा खलेगी। उन्होने स्व तिवारी पुत्र डाॅ राज तिवारी को बधाई देते हुये कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन के लिये वे और उनकी टीम बधाई के पात्र हैं। मार्को ने कहा कि वे स्वयं खिलाड़ी रहे हैं और फुटबाल और बाॅलीबाल में रूचि रही है और अब मैकलांचल में भी क्रिकेट के प्रेमी है और क्रिकेट प्रतियोगिता होते रहती है। उन्होने कहा है कि सभी के प्रयास ने आगामी सालों में इस कोयलांचल में भी पुष्पराजगढ़ की तरह खेल और उत्सव मेले का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष सोहागपुर क्षेत्र के महाप्रबंधक डी.के.चन्द्राकर ने कहा कि हार और जीत के दो पहल हैं और हारी हुई टीम को निराश नहीं होना चाहिये। खेल से मनुष्य का शारीरिक,मानसिक सहित सर्वांगीण विकास होता है अत; सभी को पढ़ाई के साथ खेलना भी चाहिये। उन्होने विजेता, उपविजेता, आयोजन समिति को बधाई दी। विशिष्ट अतिथि धनपुरी ओसीएम के उपक्षेत्राीय प्रबंधक जे अब्राहम ने कहा कि अनुशासित खिलाड़ी को हमेशा विजयश्री प्राप्त होती है अतः टीम के प्रत्येक खिलाड़ियों को अनुशासित होना चाहिये। जिस प्रकार से दोनों टीमों ने खेल भावना का परिचय दिया वह काबिले तारिफ है। कार्यक्रम का संचालन न्यामुद्दीन अली और सुमित सिंह ने किया और आभार प्रदर्शन सुमित सिंह ने व्यक्त किया। टूर्नामेंट समापन के पूर्व उपस्थिति अतिथियों ने स्व अशोक तिवारी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रतियोगिता का फाईनल मैल सत्य साई क्रिकेट क्लब चंदनपुर और विवेकनगर टीम के मध्य खेला गया। जिसमें चन्दनपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 12 ओव्हरों में 140 रन बनाये जबाव में विवेकनगर टीम 80 रन बनाकर आॅल आउट हो गई इस प्रकार चन्दनपुर ने संजयनगर प्रीमियर लीग मैच सीजन-2 में विजेता रही। विजेता टीम और उपविजेता टीम को अतिथियों द्वारा नगद राशि और कप प्रदान किया गया।