अनूपपुर

पसान में निकाली गई स्वच्छता की मशाल मार्च दिलाई गई स्वच्छता की शपथ

पसान में निकाली गई स्वच्छता की मशाल मार्च दिलाई गई स्वच्छता की शपथ
भालूमाड़ा– स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत स्थानीय निकाय पसान में स्वच्छता अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा आम लोगों को जागरूक करने स्वच्छता के प्रति समझाइश देने के निरंतर प्रयास विभिन्न कार्यक्रमों के द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं गुरुवार की शाम स्वच्छता का संदेश देने एवं आम जनों को जागरूक करने के लिए नगरपालिका पसान अध्यक्ष राम अवध सिंह के नेतृत्व में स्वच्छता की मशाल मार्च का आयोजन नगर के मुख्य स्थल मजदूर चौक से प्रारंभ किया गया जोकि मुख्य मार्ग गोलबाजार होते हुए वार्ड क्रमांक 9 वार्ड क्रमांक 11 पुरानी नगरपालिका मार्ग होते हुए साप्ताहिक बाजार ऑटो स्टैंड आजाद चौक होते हुए मजदूर चौक में समापन किया गया
मशाल मार्च के पश्चात नगरपालिका के नोडल अधिकारी ने स्वच्छता की शपथ दिलाई इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राम अवध सिंह मुख्य नगरपालिका अधिकारी शशांक आर्मो नोडल अधिकारी अविनाश मरकाम सहित नगर पालिका के अधिकारी कर्मचारी पार्षद जनप्रतिनिधि व आम लोग शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button