जिला चिकित्सालय में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

अनूपपुर/भालूमाड़ा। क्षेत्र के नागरिकों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बिलासपुर के किम्स अस्पताल के द्वारा जिले सहित कोयलांचल क्षेत्र में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन समय-समय पर किया जा रहा है। इसी के तहत 30 अप्रैल को अनूपपुर जिला चिकित्सालय में निशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। किम्स अस्पताल के डायरेक्टर एवं न्यूरो सर्जन डॉ रवि शेखर कृष्णा ने बताया कि 30 अप्रैल को जिला चिकित्सालय परिसर में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । उन्होंने बताया कि शिविर में कई रोगों से संबंधित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा । उन्होंने बताया कि डॉ. वाय रवि शेखर जनरल एवं लेप्रोस्कोपिक सर्जन पेट, पित्त की थैली, किडनी, यूरेटर एवं ब्लेडर, बच्चेदानी, स्तन की गांठ, अपेंडिक्स, गाल ब्लेडर, प्रोस्टेट ग्रंथी थाइराईड,अमाशय एवं अग्नाशय संबंधी समस्याएं डा. सुधाराम एंडोस्कोपी न्यूरो एवं स्पाइन सर्जन तंत्रिका प्रणाली मस्तिष्क और रीढ़ की समस्या एक्सीडेंट एवं साइटिका माइग्रेन स्ट्रोक लकवा ब्रेन हेमरेज मिर्गी ब्रेन ट्यूमर डॉ. रोहन धारपवार नेफ्रोलॉजी (गुर्दे ) एवं मेडिसिन अचानक किडनी का काम कम करना (एक्यूट किडनी इंजुरी), किडनी की पुरानी बिमारी (क्रोनिक किडनी डिसीस), किडनी की अंतिम चरण की बीमारी, डायलिसिस, मूत्रमार्ग में संक्रमण, किडनी का इन्फेक्शन, इलेक्ट्रोलाईट/खनिज असंतुलन पेशाब में प्रोटीन जाने की बीमारियाँ, मधुमेह संबंधीत बिमारियां, हाईपर टेंशन/ब्लड प्रेशर संबंधित समस्याऐं किडनी ट्रांसप्लांट का परामर्श डॉ. अभिनव मिश्रा जोड़ प्रत्यारोपण एवं हड्डी रोग सर्जन घुटने व कुल्हे का जोड़ प्रत्यारोपण, आर्थराईटिस, कुल्हे के गोले का सुखना का ईलाज, दुर्घटना में टुटी हड्डीयां, घुटने व कुल्हे, कंधा कलई, कमर, टखने की चोट, डिस्लोकेशन, जोड़ो का दर्द, टुटी मांसपेशियों का ईलाज डा. आशुतोष प्रसाद ईएनटी एवं सिर व गर्दन सर्जन कान, नाक एवं गले की जुड़ी परेशानी, सिर व गर्दन का कैंसर गले का कैंसर, मुंह का कैंसर, बहरापन, गुंगापन, थायराईड, एलर्जी, टॉन्सिल, साइनस, चक्कर आना जैसी बीमारियों के विषय विशेषज्ञ डॉक्टरों के द्वारा मरीजों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं चेक अप किया जाएगा । उन्होंने अनूपपुर जिले के आम नागरिकों से अपील की है कि शिविर में पहुंचकर स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाएं ।