ग्लेज इंडिया के खिलाफ प्रभारी मंत्री को युवा मोर्चा सौपेगी ज्ञापन
जिले में युवाओं के साथ छलावा कर रही है ग्लेज इंडिया कम्पनी

अनूपपुर। विगत कुछ माह से जिला मुख्यालय के विभिन्न ठीहो में स्थान बदल-बदलकर ग्लेज इंडिया नामक कम्पनी जिले तथा अन्य क्षेत्रो से बेरोजगार युवाओं को गुमराह करके प्रशिक्षण के नाम पर मोटी रकम वसूल रहा है। इसके साथ ही उन युवाओं को आज तक कोई भी नौकरी प्रशिक्षण के उपरांत न मिलना अपने-आप में कई सवाल खड़े करते है कम्पनी कहां की है और इसके क्या नियम कायदे है इसको लेकर जिला प्रशासन अनभिज्ञ बना हुआ है जिसके बारे में लगातार समाचार पत्रो के माध्यम से खबरे सामने आ रही है,लेकिन जिला प्रषासन आंख-कान बंद किये हुए है। प्रशासन के संरक्षण में फलफूल रही इस कम्पनी पर आज तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी। जिस बात को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष सुनील गौतम बेरोजगार युवाओं के भविष्य की चिंता करते हुए ऐसे कम्पनी के खिलाफ आवाज बुलंद करने की रणनीत तैयार की है जिला अध्यक्ष सुनील गौतम ने जिला कलेक्टर को पत्र देते हुए कहा कि 28 सितम्बर 2019 को माॅडल स्कूल रमसा में आयोजित प्रदेश के खनिज संसाधन मंत्री/जिला प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम में युवा मोर्चा ग्लेज कम्पनी के खिलाफ ज्ञापन सौंपाकर ऐसी कम्पनी को जिले से बाहर तत्काल हटाने की मांग की जायेगी साथ ही उस कम्पनी के द्वारा युवाओं के साथ किये जा रहे विष्वासघात की भी जांच कराते हुए अपराधिक मामला पंजीबद्ध किये जाने की मांग युवा मोर्चा के द्वारा की जायेगी। श्री गौतम ने कहा कि यदि ऐसी कम्पनी के खिलाफ जिला प्रशासन व प्रभारी मंत्री शीघ्र ही कोई ठोस कदम नहीं उठाते है तो आने वाले समय में भारतीय जनता युवा मोर्चा ऐसी फर्जी कम्पनी के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगी।