11 जून को उपचुनाव विधानसभा प्रभारी संजय पाठक का आगमन राजेश सिंह अनूपपुर। होने वाले विधानसभा उपचुनाव अनूपपुर के प्रभारी बिजरावगढ़ के विधायक पूर्व मंत्री संजय पाठक का आगमन अनूपपुर जिले में 11 जून को हो रहा है भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि विधानसभा उपचुनाव प्रभारी पूर्व मंत्री संजय पाठक 11 जून को दोपहर 12:00 बजे भाजपा कार्यालय अनूपपुर पहुंचेंगे जहां पर वह भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और होने वाले उपचुनाव पर चर्चा के साथ ही आगामी रणनीति पर विचार विमर्श करेंगे इस दौरान भाजपा के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित होंगे इसके पश्चात दोपहर 1:00 बजे वह सर्किट हाउस में प्रबुद्ध जनों तथा मीडिया से मुलाकात करेंगे भाजपा जिला अध्यक्ष ने कहा कि संजय पाठक के आगमन को लेकर और भी रूपरेखा तैयार की गई है कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाई जा रही तमाम गतिविधियों में संजय पाठक सम्मिलित होंगे और उनके माध्यम से भी संगठन की गतिविधियों को गति प्रदान की जाएगी इसकी पूरी रूपरेखा पार्टी ने तैयार कर रखी है