
भालूमाड़ा। नगर के वार्ड क्रमांक 9 कोआपरेटिव कॉलोनी में श्री एकता दुर्गा पूजा समिति द्वारा दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 9 दिन तक मां जगत जननी की पूजा अर्चना के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम गीत संगीत भजन के लिए लोगों ने अपने अपने सुझाव व विचार रखें साथ ही पूजा स्थल में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो उन सब बातों पर भी चर्चा की गई। पूजा स्थल पर ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी छोटे-छोटे बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया व गरबा कार्यक्रम का आयोजन को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। बैठक में आगामी 25 सितंबर को पुनः एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया जाना है। जिसमें पूजन व अन्य कार्यक्रमों व अन्य गतिविधियों के लिए समिति के लोगों को अलग-अलग रूप से जिम्मेदारी प्रदान करने व विभिन्न प्रकार के आयोजनों की रूपरेखा तय करने का निर्णय लिया जाना है आज की इस बैठक में एसईसीएल चिकित्सा अधिकारी डॉ कल्याण सरकार ,मृगेंद्र सिंह, साबिर हुसैन (बबलू भाई),के .पी. शुक्ला, उमेश मिश्रा, श्रीमती अनीता चौहान, श्रीमती शांति सोनी, जगदीश भैया, अंजनी गौतम, सनत द्विवेदी, जगन्नाथ वर्मा, अनंत पांडे, शारदा सिंह, पंकज सोनी, संतोष वर्मा, नवधा पेंटर, विकास सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह,अजय वर्मा, महेश बर्मन ,रूना सिंह, दुर्गा सिंह सहित बड़ी संख्या में समिति के लोग उपस्थित रहे।