छत्तीसगढ़

एसईसीएल में महिला मैत्री क्रिकेट सम्पन्न

रिपोर्टर@राजेश सिंह

बिलासपुर। 13 दिसम्बर को हार या जीत से अधिक महत्वपूर्ण खेल भावना को अपनाना है। खेल से हमें शारीरिक स्वास्थ्य तो मिेलता ही है बल्कि इससे हमारा मनोबल भी ब-सजयता है। इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन से निश्चय ही टीम एसईसीएल में टीमवर्क की भावना का विस्तार होगा। उक्त उद्गार एसईसीएल के निदेशक (कार्मिक) डाॅ. आर.एस.-एमओयू 2019-20 एचआर पैरामीटर अंतर्गत एसईसीएल वसंत विहार स्थित खेल मैदान में ’’महिला मैत्री क्रिकेट’’ आयोजन पर कही। अंत में उन्होंने विजयी टीम के कैप्टन को पुरस्कृत करते हुए दोनों टीमों के महिला खिलाड़ियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर महाप्रबंधक (मासंवि) प्रवीण कुमार, प्रमुख (चिकित्सा) सेवाएं डाॅ. श्रीमती मिनाक्षी देब, मुख्य प्रबंधक (प्रशा/जनसंपर्क/राभा) पी.नरेन्द्र कुमार सहित बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी उपस्थित रहे। यह आयोजन एसईसीएल के वसंत विहार खेल मैदान में एसईसीएल की महिलाकर्मियों की क्रिकेट टीम शीप्रा एवं नर्मदा के मध्य खेला गया। टीम शीप्रा की केप्टन सोनाली दत्ता लिपिक ग्रेड पीएफ/पेंशन व टीम नर्मदा की केप्टन कृतांजली पाल सहायक प्रबंधक (सिस्टम) रही। यह मैच 10-10 ओवर का था, जिसमें टीम शीप्रा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओव्हर में कुल 75 रन बनाए वहीं टीम नर्मदा कीे बल्लेबाजी कमजोर होने के कारण शिकस्त खा गयी। प्रतियोगिता में एक ओवर में 3 विकेट लेनेवाली बालर चारू शर्मा सहायक प्रबंधक (पर्यावरण) को प्लेयर आफ दी मैच के खिताब से नवाजा गया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य अतिथि के करकमलों से विजेता टीम शीप्रा की केप्टन सोनाली दत्ता को विजयी ट्राफी प्रदान की गयी। इस महिला मैत्री क्रिकेट प्रतियोगिता में कुसुम कुमारी मुख्य प्रबंधक (ई/एम), प्रीति पिल्लई वरीय प्रबंधक (सीपी), प्रिंसी बान्धेकर उपप्रबंधक (वित्त), प्रीति निमजे उप प्रबंधक (वित्त), जगमीत कौर उपप्रबंधक (एमध्एस), उषा मेनन उपप्रबंधक (कार्मिक), कृतांजलि पाल सहायक प्रबंधक (सिस्टम), लक्ष्मी गोयल सहायक प्रबंधक (सीपी), सुष्मिता अंजली सहायक प्रबंधक (ईध्एम), प्रियंका तन्ना सहायक प्रबंधक (वित्त), ऐश्वर्या सिंह सहायक प्रबंधक (सीडी), चारू शर्मा सहायक प्रबंधक(पर्यावरण), तान्या पानी प्रबंधन प्रशिक्षु (कार्मिक), मनीषा परिहार लिपिक, चंद्रिका चैधरी लिपिक, सीमा साहू लिपिक, रजनी श्रीवास लिपिक, ज्योति सिदार लिपिक, हिमेश्वरी राठौर लिपिक, सोनाली दत्ता लिपिक, बिन्दीया लिपिक, सविता सिहोते डीईओ, कीर्ति गंगाजली डीईओ, सैफिना दिव्या, वीना सिंह, वीना चन्द्रा, योगिता धनकर, गीता मेहरा, सुनीता भाथरी, प्रतिभा यादव, जगीता रानी, नीलिमा सरकार, सुमीता विष्वास, प्रिया पाण्डे ने बडे, खेल कौशल व उत्साहजनक रूप से हिस्सा लिया। प्रतियेागिता में अंपायर की भूमिका में आशीष त्यागी उप प्रबंधक (एक्सवेशन) वं मनोज कुमार सहायक प्रबंधक (आई) एवं थर्ड अम्पायर सुधांशु शेखर सहायक प्रबंधक (कार्मिक) रहे। पूरे मैच के दौरान रोचक कामेन्ट्री मिलिन्द चहान्दे उप प्रबंधक (जनसंपर्क) एवं तिलकराज सहायक प्रबंधक (आईई) ने किया।

Related Articles

Back to top button