अनूपपुर

…आखिर कब सुधरेगी नपा के तीनों मार्गः जर्जर स्थिति में है सड़क

नागरिको में आक्रोश, नपा अध्यक्ष और अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान


रिपोर्टर@संजीत कुमार सोनवानी
अनूूपपुर । अनूपपुर के अन्तर्गत प्रमुख सडके पूरी तरह जर्जर हैं, लेकिन कुछ सड़के ऐसी है जो अधिक परेषानी का कारण बन गई है। अनूपपुर नगरपालिका के क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10,11 और 14 में सड़क की स्थिति जर्जर है, लेकिन नपा अध्यक्ष व अधिकारी अपने कर्तव्यों का कितना पालन कर रही है यह भी देखा जा सकता है। यही कारण है कि लगातार जर्जर सड़कों के सुधार न होने से राहगीरों मंे भी नाराजगी बढ़ती जा रही हैं। जीएम बंगला से लेकर पूर्व पार्षद मुन्ना राठौर के घर तक अपने आने वाले मार्ग की हालत देखी जा सकता हैैं यह सड़क किस तरह से कई महीनों से जर्जर है और षायद अनूपपुर क्षेत्र का नगरपालिका अधिकारी भी इस बात से अच्छी तरह से अवगत है, लेकिन इसके बाद भी सड़क सुधार की दिषा मे किसी प्रकार से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ऐसे में आज इस मार्ग से आवागमन करने वाले लोगांे की क्या हालत होती है। यह देखकर ही समझ आ जाता है ऐसा नहीं है कि सड़क निर्माण की मांग कोई अभी से की जा रही हो, बल्कि एक साल बीत जाने के बाद भी इस सड़क का मरम्मत सही ढंग से नहीं कराया गया। बताया जाता है कि इन दुर्घटनाओं के गड्ढे में कुछ मुरूम डालकर मरम्मत कार्य को इतिश्री कर लेते है।
टेढ़ी से पुरानी बस्ती मार्ग की स्थिति जर्जर मे
नगरपालिका अन्तर्गत दूसरा सड़क मार्ग जीएम बंगला के पास से जाने वाली उंजीर से बस्ती मार्ग इन दिनो जर्जर स्थिति में देखी जा सकती है पहले भी इस मार्ग का निर्माण कराया गया था,लेकिन पूर्ण नहीं हुआ। आज इस मार्ग की हालत इतनी जर्जर है कि आवागमन करने वाले राहगीरों के लिए आफत बनी हुई है। इस मार्ग से सैकड़ो लोगों प्रतिदिन आवागमन करते है,लेकिन इस मार्ग हालत को सुधारने में जनप्रतिनिधि सहित नगरपालिका अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है, परंतु इस मार्ग कब्जाधारियों के द्वारा दिन-प्रतिदिन सड़क के नक्षा बिगाड़कर कब्जा कर रहे है।
स्‍टेशन मार्ग भी गड्ढे में तब्दील
स्टेषन से पुरानी बस्ती मार्ग(खम्परिया तालाब सड़क ) कुछ वर्ष पहले नगर प्रषासन के द्वारा निर्माण कराया गया था जो कि अधूरा पडा है। इस मार्ग में 50 मीटर सड़क गड्ढे और कीचड़ युक्त है जोकि आवागमन करने वाले लोगों के लिए परेषान का सामना करना पड़ता है इस कीचड़ युक्त मार्ग में रात्रि के समय आने वाले राहगीरों को कई दुर्घटना होने का भय रहता है इस मार्ग को लेकर कई बार वार्डवासियों के द्वारा नगर प्रषासन से मांग भी किये,लेकिन नगर पालिका के अध्यक्ष और अधिकारी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
नागरिक में आक्रोश व्याप्त
सडक का हाल है देखकर अब लोगों के अंदर भी आक्रोष बढ़ता जा रहा है, क्योंकि देखा जाये तो यह मार्ग प्रमुख मार्गाे में गिना जाता है और पूरे दिन रात इस मार्ग से आवागमन लोग करते है। लेकिन जर्जर सड़क जो की सुधार नहीं कराया जा रहा है। बरसात के पूर्व ही इस मार्ग के सुधार की मांग की जा रही थी लेकिन क्षेत्र के नगरपालिका अधिकारी के द्वारा इसे लेेकर कही भी गंभीर नजर नहीं आये है।

Related Articles

Back to top button