
ओएसडी पर भ्रष्टाचार का आरोप निराधार ÷ विधायक
बैकुंठपुर। छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह के ओएसडी और विशेष सहायक को हटाए जाने के मामले में सरगुजा आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने कहा है कि ओएसडी पर भ्रष्टाचार का आरोप निराधार है सभी अच्छा काम कर रहे हैं। थोड़ी बहुत चूक या गड़बड़ी होती रहती है।गुलाब कमरोे ने कहा कि शिक्षा मंत्री विधायकों का काम कर रहे हैं ।उन्होने कहा कि मेरे दिए हुए नाम पर बीस ट्रांसफर हुए हैं। जरूरी नही कि दिए गए सौ के सौ प्रतिशत काम पूरे हों। इसके अलावा विधायक बृहस्पति सिंह के लगातार बयानबाजी को लेकर उन्होने कहा कि सार्वजनिक बयानबाजी अच्छी बात नही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बयान के बाद गुलाब कमरो का बयान आया है । सिंहदेव ने भी मीडिया से बात करते हुए प्रेमसाय सिंह टेकाम के ओएसडी राजेश सिंह को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा है कि राजेश सिंह दोषी नहीं हैं। लोगों की भावनाओं को देखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।बता दें कि शिक्षा विभाग के कर्मचारियों से ट्रांसफर के नाम पर पैसे के आरोप में प्रशासन ने बीते दिनों प्रेमसाय सिंह टेकाम के ओएसडी राजेश सिंह और विशेष संहायक नवीन कुमार भगत को हटा दिया है।